Advertisement

कोरबा: पुलिसकर्मी ने रिश्तेदारों को गोली मारी, 17 साल की साली समेत 2 की मौत

आरोपी जवान कोरबा जिले के बांगो बांध की सुरक्षा में तैनात था. आज सुबह ड्यूटी से सीधे ससुराल उमेंदी भांठा पहुंचा और अपनी राइफल से चाचा ससुर व उनकी बेटी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना के बाद ससुराल के अन्य लोग इधर उधर भागने लगे. गोली चलने की आवाज से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां CAF (Chhattisgarh Armed Force) की 13वीं बटालियन में तैनात एक कांस्टेबल ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी ही ड्यूटी वाली इंसास राइफल से दो रिश्तेदारों को गोली मार दी. घटना में 17 साल की किशोरी समेत दो लोगों की मौत हो गई.

पारिवारिक विवाद बना खूनी संघर्ष

जानकारी के मुताबिक, वारदात हरदीबाजार थाना क्षेत्र के छिंदपुर गांव की है. आरोपी कांस्टेबल का नाम शेशराम बिंझवार है. बताया जा रहा है कि पारिवारिक मामले को लेकर हुए झगड़े के दौरान वह अपना आपा खो बैठा और इंसास राइफल से फायरिंग कर दी.

दो लोगों की हुए मौत 

सबसे पहले उसने अपनी साली मंदासा बिंझवार (17) को गोली मारी, जिसके बाद पत्नी के चाचा राजेश बिंझवार पर गोली चला दी. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

कोरबा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी के मुताबिक, आरोपी ने कुल 3 राउंड फायरिंग की. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. शुरुआती जांच में सामने आया है कि विवाद पूरी तरह से पारिवारिक था.

CM के दौरे में ड्यूटी पर नहीं पहुंचा आरोपी

गौरतलब है कि घटना के दिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देओ साई का कोरबा दौरा था. आरोपी कांस्टेबल को भी सीएम की सिक्योरिटी ड्यूटी पर लगाया गया था, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा और कुछ ही देर बाद यह वारदात हो गई.

पीड़ित परिवार में गुस्सा 

घटना के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने भिलईबाजार रोड पर जाम लगा दिया. पुलिस ने समझाइश देकर हालात काबू में किए. फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है.

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →