जालंधर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, 8 पिस्तौल बरामद
पंजाब पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनकरण सिंह देओल, सिमरनजीत सिंह और जयवीर सिंह के रूप में हुई है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये तीनों गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के निकट सहयोगी हैं. इन्हें पिस्टल की खेप मध्य प्रदेश से मिली थी. पुलिस का मानना है कि ये आरोपी पंजाब के विभिन्न आपराधिक गिरोहों को हथियार सप्लाई करने का काम कर रहे थे.
Follow Us:
पंजाब की जालंधर पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी पर कड़ा प्रहार किया है. पुलिस ने जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के तीन बदमाशों से 6 और पिस्तौल (.32 बोर) बरामद की हैं. इससे इस मामले में कुल बरामद पिस्तौलों की संख्या 8 हो गई है.
पंजाब पुलिस ने जग्गू भगवानपुरिया के तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार
इससे पहले दो पिस्तौल पहले ही जब्त की जा चुकी थीं. पुलिस ने यह जानकारी मंगलवार को अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर दी है.
पंजाब पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनकरण सिंह देओल, सिमरनजीत सिंह और जयवीर सिंह के रूप में हुई है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये तीनों गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के निकट सहयोगी हैं. इन्हें पिस्टल की खेप मध्य प्रदेश से मिली थी. पुलिस का मानना है कि ये आरोपी पंजाब के विभिन्न आपराधिक गिरोहों को हथियार सप्लाई करने का काम कर रहे थे.
आरोपियों से पूछताछ जारी
पुलिस ने थाना रामा मंडी में मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है. पुलिस आगे और पीछे के संबंधों का पता लगा रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि हथियार कहां से आए, किसने सप्लाई किए और ये किस-किस गिरोह तक पहुंचने वाले थे.
अपराध पर लगाम लगाने की दिखा में पंजाब पुलिस की काईवाई
वहीं, जालंधर पुलिस की यह कार्रवाई संगठित अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.
पंजाब पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, “संगठित अपराध पर अंकुश लगाने, अवैध हथियारों की आपूर्ति शृंखला को तोड़ने और पंजाब की सुरक्षा एवं शांति सुनिश्चित करने के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.”
हथियार तस्करों के खिलाफ पंजाब पुलिस का ऑपरेशन जारी
पिछले कुछ महीनों में पंजाब पुलिस ने कई ऐसे ऑपरेशन चलाए हैं, जिनमें अंतरराज्यीय हथियार तस्करों को पकड़ा गया है.
विशेषज्ञों का कहना है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से पंजाब में हथियारों की तस्करी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. पुलिस अब डिजिटल ट्रांजेक्शन, फोन कॉल रिकॉर्ड और सूचनादाताओं की मदद से नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement