Advertisement

‘चोर-गद्दार है, उसकी औकत नहीं कि...’ गैंगस्टर रोहित गोदारा ने लॉरेंस बिश्नोई पर किया हमला, बताया सलमान को क्यों मारान चाहता है?

गैंगस्टर रोहित गोदारा ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर बड़ा हमला किया औऱ कई आरोप भी मढ़े. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में गोदारा ने लॉरेंस को चोर और गद्दार कहा साथ ही कुत्ते कहकर भी बुलाया.

Author
23 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:14 PM )
‘चोर-गद्दार है, उसकी औकत नहीं कि...’ गैंगस्टर रोहित गोदारा ने लॉरेंस बिश्नोई पर किया हमला, बताया सलमान को क्यों मारान चाहता है?
Lawrence Bishnoi/Rohit Godara

सोशल मीडिया पर गैंगस्टर रोहित गोदारा ने एक पोस्ट डालकर हड़कंप मचा दिया है. इस बार गोदारा ने सीधे-सीधे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर बड़ा हमला किया औऱ कई आरोप भी मढ़े. गोदारा ने लॉरेंस पर अपने भाई अनमोल को बचाने के लिए अमेरिकी एजेंसी से हाथ मिलाने और देश की खुफिया जानकारी लीक करने का आरोप लगाया. 

‘धार्मिक नहीं बल्कि दिखावटी सनातनी है लॉरेंस’

गैंगस्टर रोहित  गोदारा ने अपनी पोस्ट में कहा कि लॉरेंस को सनातन धर्म का कोई अर्थ तक नहीं पता, वह केवल 9 दिन का व्रत करके और मीडिया में फोन लगाकर सुर्खियां बटोरने की कोशिश करता है. गोदारा का दावा है कि लॉरेंस असल में धार्मिक नहीं बल्कि दिखावटी सनातनी है. हालांकि, NMF News इस सोशल मीडिया पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है.

रोहित गोदरा के पोस्ट में क्या है?

‘राम राम सभी भाइयों को
मैं रोहित गोदारा, गोल्डी बरार भाइयो मैं आपको बता दूं! ये जो हमारे ख़िलाफ़ फेसबुक पोस्ट जो मीडिया में चल रही है! ये बॉक्सर शराब पीकर उस कुत्ते के कहने पर ग़लत पोस्ट करता है. सुबह ये हमसे माफ़ी मांगता है! इसकी रिकॉर्डिंग है हमारे पास जो हमने आपको भेज दी है! ये मोटरसाइकिल चोर है! उस कुत्ते (लॉरेंस बिश्नोई) की ओकत नहीं हमसे लड़ने की. इस लॉरेंस से बड़ा चोर और गद्दार तो पूरे विश्व में नहीं है! इसने देश के साथ गद्दारी की है! अमेरिका एजेंसी से मिलके अपने भाई (अनमोल) को बचाया! और अब देश की खुफ़िया बातें उनको बताता है! और उनको हम जितने भी भाई बाहर बैठे हैं! उन सबकी मुखबीरी करता है और ये उसके (सलमान खान) नाम का जो फेम लेता रहता है! ये खुद हमको कहता आया है कि भाई फेम के लिये इसको मारना है! और जिस चीनू बहन (आनंदपाल जी) के लिये ये गलत बोल रहा है! उसको ये बहन कहता था! वो हमारी छोटी बहन है! और इसको सनातन नाम का अर्थ भी नहीं पता! 9 दिन का नवरात्रा करने से पहले तो मीडिया को फ़ोन करके बताता है! ये (लॉरेंस) गद्दार और कुत्ता है! मीडिया से मेरा निवेदन है कि इस कुत्ते के साथ हमारी कोई फोटो और हमारा नाम ना जोडे़!’

सलमान खान को लेकर भी लॉरेंस पर लगाया आरोप

गोदारा ने पोस्ट में सलमान खान को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए. उसने लिखा कि लॉरेंस का असली मकसद सलमान को मारकर फेम पाना है, न कि किसी वैचारिक या धार्मिक वजह से. गौरतलब है कि हाल ही में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर के बाहर फायरिंग की घटना के बाद रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ गैंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है.

रोहित गोदारा ने अपने बयान में यह भी दावा किया कि लॉरेंस बिश्नोई उससे मुकाबला करने की औकात नहीं रखता और उसने देश से गद्दारी की है. वहीं, सोशल मीडिया पर इससे पहले लॉरेंस गैंग के करीबी हरी बॉक्सर ने गोदारा को ‘नकली सनातनी’ बताया था.

जानकारी देते चलें कि एक समय रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई एक ही गैंग का हिस्सा थे, लेकिन अब उनके बीच दरार आ गई. अब गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा एक साथ हैं, जबकि लॉरेंस बिश्नोई का गैंग अलग हो चुका है.

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें