Advertisement

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा-नारायणपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों में मुठभेड़, 6 नक्सली ढेर

सुरक्षा बलों ने बताया कि दंतेवाड़ा और नारायणपुर सीमा पर हुई ताजा मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि जंगल में अभी भी सर्चिंग और गोलीबारी चल रही है.

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सल उन्मूलन के लिए सुरक्षा बलों का ऑपरेशन तेज हो गया है. शुक्रवार सुबह से नारायणपुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए हैं. सूत्रों का कहना है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि मुठभेड़ अभी भी चल रही है.

सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 6 नक्सली को किया ढेर

पुलिस अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि नक्सलियों की एक बड़ी टीम अबूझमाड़ इलाके में किसी बड़ी बैठक की तैयारी कर रही है. इसके बाद दंतेवाड़ा और नारायणपुर से डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवानों को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया. सुबह करीब 9 बजे जवानों का सामना नक्सलियों से हो गया और दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई.

दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि नक्सलियों की गतिविधियों की पुष्टि के लिए संयुक्त पुलिस बल को भेजा गया था. पुलिस बल को देख नक्सली भागने लगे और तभी मुठभेड़ शुरू हो गई.

कोंडागांव में भी हुई थी मुठभेड़

इससे पहले कोंडागांव जिले के केशकाल थाना क्षेत्र के नालाझार गांव के जंगल में भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. हालांकि, इस दौरान नक्सली भाग निकले थे. लेकिन सर्च ऑपरेशन में जवानों ने नक्सली साहित्य और हथियार बरामद किए थे.

डीएसपी नक्सल सतीश भार्गव ने बताया था कि सूचना पर जवानों को रवाना किया गया था. जवानों की मौजूदगी की भनक लगते ही नक्सली फायरिंग करने लगे. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी मोर्चा संभाला, जिसके बाद नक्सली भाग खड़े हुए.

ऑपरेशन अभी जारी

सुरक्षा बलों ने बताया कि दंतेवाड़ा और नारायणपुर सीमा पर हुई ताजा मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि जंगल में अभी भी सर्चिंग और गोलीबारी चल रही है.

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →