अमृतसर: पंजाब पुलिस की सख्त कार्रवाई, कुख्यात नशा तस्कर की अवैध संपत्ति ध्वस्त
कार्रवाई के दौरान पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने साफ शब्दों में कहा कि नशे के पैसों से खड़ी की गई कोई भी संपत्ति अब सुरक्षित नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि पंजाब के युवाओं का भविष्य नशे से बर्बाद करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे. यह कार्रवाई सभी नशा तस्करों के लिए एक कड़ा संदेश है कि कानून से बचना नामुमकिन है.
Follow Us:
पंजाब सरकार के नशा विरोधी अभियान को तेज करते हुए अमृतसर जिला प्रशासन ने मंगलवार को कुख्यात नशा तस्कर मनदीप सिंह उर्फ काली के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. ग्वाल मंडी इलाके में स्थित उसकी अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को नगर निगम की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में गिरा दिया.
नशा तस्कर मनदीप की अवैध संपत्ति ध्वस्त
मनदीप सिंह लंबे समय से नशे के कारोबार में सक्रिय बताया जाता है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत सात से अधिक एफआईआर दर्ज हैं. इनमें नशीले पदार्थों की तस्करी, आपराधिक साजिश और जानलेवा हमले जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि साल 2015 में 19 जनवरी को उसके खिलाफ पहला मामला दर्ज किया गया था.
आरोपी अभी फरार
आरोपी फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उसे जल्द गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाएगा.
कार्रवाई के दौरान पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने साफ शब्दों में कहा कि नशे के पैसों से खड़ी की गई कोई भी संपत्ति अब सुरक्षित नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि पंजाब के युवाओं का भविष्य नशे से बर्बाद करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे. यह कार्रवाई सभी नशा तस्करों के लिए एक कड़ा संदेश है कि कानून से बचना नामुमकिन है.
ड्रग तस्कर की अवैध संपत्ति को किया ध्वस्त
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने आगे कहा कि ग्वाल मंडी में कुख्यात ड्रग तस्कर मनदीप कुमार उर्फ काली की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को ध्वस्त कर दिया और 200 किलो हेरोइन जब्त की. वह वर्षों से नशीले पदार्थों के धंधे में सक्रिय है और उस पर तस्करी और हिंसक अपराधों सहित कई एनडीपीएस और आईपीसी के मामले दर्ज हैं और वह फिलहाल फरार है. ड्रग के पैसों से खरीदी गई संपत्तियां सुरक्षित नहीं रहेंगी और उन्होंने निवासियों से ड्रग गतिविधियों की गोपनीय रूप से सूचना देने का आग्रह किया.
पुलिस ने आम लोगों से की अपील
प्रशासन और पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे नशा तस्करों की जानकारी गुप्त रूप से साझा करें. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह सुरक्षित रखी जाएगी. प्रशासन का दावा है कि इस तरह की कार्रवाइयों से पंजाब को नशा मुक्त बनाने की लड़ाई और तेज होगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement