Advertisement

हिसार में सब इंस्पेक्टर की पीट-पीटकर हत्या, हुड़दंग रोकने पर बदमाशों ने किया हमला

युवकों ने रमेश के घर के सामने फिर से गाली-गलौज शुरू कर दी. जब रमेश ने उन्हें रोका तो उन्होंने डंडों और ईंटों से हमला कर दिया. रमेश गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े.

हरियाणा के हिसार में गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. हुड़दंग का विरोध करना हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार (57) को भारी पड़ गया. दबंगो ने उनपर ईंट व डंडों से हमला कर उनकी हत्या कर दी. यह घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है.

मृतक सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार एडीजीपी ऑफिस में पिछले 10 साल से तैनात थे और अगले साल जनवरी में रिटायर होने वाले थे. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हिसार के सिविल अस्पताल भेजा गया है.

हुड़दंग रोकने पर बदमाशों ने की इंस्पेक्टर की हत्या

जानकारी के अनुसार, रमेश कुमार ढाणी श्यामलाल की गली नंबर-3 में परिवार के साथ रहते थे. गुरुवार रात करीब 10:30 बजे कुछ युवक गली में हुड़दंग और गाली-गलौज कर रहे थे. रमेश ने घर से बाहर आकर युवकों को समझाया और शोर-शराबा बंद करने को कहा. उस वक्त युवक वहां से चले गए, लेकिन करीब एक घंटे बाद कार और दोपहिया वाहनों पर लौटकर आए.

युवकों ने रमेश के घर के सामने फिर से गाली-गलौज शुरू कर दी. जब रमेश ने उन्हें रोका तो उन्होंने डंडों और ईंटों से हमला कर दिया. रमेश गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े.

आरोपियों की तलाश जारी

चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोग बाहर दौड़े और हमलावरों का पीछा किया, लेकिन वे फरार होने में सफल रहे. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

नई सब्जी मंडी चौकी इंचार्ज राजबाला ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

इस घटना ने हरियाणा में कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस विभाग में तैनात अधिकारी की सरेआम हत्या ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है.

हाल ही में कार्यभार संभालने वाले हरियाणा के नए डीजीपी ओपी सिंह ने कहा था कि “राज्य में बदमाशों की खैर नहीं होगी”, लेकिन अब पुलिस अफसर तक सुरक्षित नहीं हैं.

Advertisement

Advertisement

LIVE