Advertisement

CA Final Result: जुलाई के पहले सप्ताह में आ सकता है परिणाम, जानें कितने नंबर हैं जरूरी

CA Final May 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अब इंतजार की घड़ियां खत्म होने को हैं. जुलाई के पहले सप्ताह में परिणाम आने की पूरी संभावना है और इसके साथ ही हजारों छात्रों के भविष्य की दिशा तय होगी.

23 Jun, 2025
( Updated: 23 Jun, 2025
04:48 PM )
CA Final Result: जुलाई के पहले सप्ताह में आ सकता है परिणाम, जानें कितने नंबर हैं जरूरी

CA Final Result /2025: चार्टर्ड अकाउंटेंसी की फाइनल परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) अब जल्द ही CA Final May 2025 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर सकता है. परीक्षा में शामिल हजारों छात्रों को बेसब्री से अपने परिणाम का इंतजार है.हाल ही में ICAI की पूर्व केंद्रीय परिषद के सदस्य धीरज खंडेलवाल ने संकेत दिया कि इस बार का परिणाम जुलाई के पहले सप्ताह, यानी 3 या 4 जुलाई को जारी किया जा सकता है. हालांकि, आधिकारिक पुष्टि ICAI द्वारा जल्द की जाएगी.

कहां और कैसे देखें रिजल्ट?

जैसे ही ICAI परीक्षा का परिणाम घोषित करेगा, छात्र संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इसके लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी. लॉगिन क्रेडेंशियल्स सही होने पर ही रिजल्ट तक पहुंचा जा सकेगा, इसलिए सलाह दी जाती है कि छात्र पहले से अपनी डिटेल्स संभाल कर रखें.

ICAI की वेबसाइट पर रिजल्ट के साथ-साथ पासिंग स्टेटस, सब्जेक्ट वाइज मार्क्स और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी उपलब्ध होंगी. रिजल्ट के समय वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने से स्लो लोडिंग की संभावना रहती है, ऐसे में धैर्य बनाए रखना जरूरी है.

कब हुई थी परीक्षा?

CA Final May 2025 परीक्षा का आयोजन 16 से 24 मई के बीच किया गया था. हालांकि पहले यह परीक्षा 9 से 14 मई के बीच आयोजित होनी थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव, ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम में हुए हमले के चलते सुरक्षा कारणों से इसे कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था. ICAI ने स्थिति को देखते हुए नई तारीखों की घोषणा की और परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई. देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हजारों उम्मीदवारों ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में हिस्सा लिया.

पास होने के लिए चाहिए कितने अंक?

ICAI की पासिंग पॉलिसी के अनुसार, छात्रों को हर पेपर में न्यूनतम 40% अंक और कुल मिलाकर 50% अंक हासिल करने होते हैं. यानी अगर कोई छात्र किसी एक पेपर में बहुत अच्छा स्कोर करता है, लेकिन बाकी पेपरों में पासिंग मार्क से नीचे रह जाता है, तो वह असफल माना जाता है. इसके साथ ही परीक्षा की कठिनता को देखते हुए यह नियम काफ़ी चुनौतीपूर्ण बन जाता है, जिससे CA Final की परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में गिना जाता है.

पिछली बार का पासिंग ट्रेंड

अगर पिछले साल यानी 2024 के CA Final परीक्षा परिणाम की बात करें, तो यह परीक्षा भी छात्रों के लिए चुनौतीपूर्ण रही थी. हेरम्ब माहेश्वरी और ऋषभ ओस्तवाल आर ने 800 में से 508 अंक हासिल करके टॉप किया था. हालांकि, उस परीक्षा में कुल पास प्रतिशत केवल 13.44% ही रहा था, जो इस परीक्षा की कठिनाई और प्रतिस्पर्धा की गंभीरता को दर्शाता है.इतनी कम पासिंग रेट के बावजूद हर साल हजारों छात्र इस परीक्षा को क्रैक करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं और कुछ ही लोग सफलता की सीढ़ी चढ़ पाते हैं.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
जब Modi सत्ता में आए तो अरब देशों से भारत के रिश्ते बिगड़ने का डर था ? Lalit Mishra
Advertisement
Advertisement