वित्त मंत्रालय की नई पहल... 30 युवा संसद में देखेंगे बजट पेश होने की कार्यवाही, शाम को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी छात्रों से संवाद

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करेंगी. पहली बार देशभर से चुने गए 30 छात्र लोकसभा गैलरी से बजट प्रस्तुति को लाइव देखेंगे और बाद में वित्त मंत्री उनसे संवाद करेंगी.

वित्त मंत्रालय की नई पहल... 30 युवा संसद में देखेंगे बजट पेश होने की कार्यवाही, शाम को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी छात्रों से संवाद
Nirmala Sitharaman (File Photo)

Budget 2026: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को लोकसभा में सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी. इसे लेकर देशभर के उद्योग जगत, व्यापार और आम लोगों में उत्सुकता बढ़ गई है. इस साल पहली बार संसद की कार्यवाही में चुने गए 30 युवा पूरी प्रक्रिया को लाइव देखेंगे. बजट पेश होने के बाद वित्त मंत्री खुद इन छात्रों के साथ संवाद भी करेंगी. यह जानकारी शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में दी गई.

वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा, 'कॉलेज छात्र लोकसभा गैलेरी से केंद्रीय बजट की लाइव प्रस्तुति को देखने का अवसर प्राप्त करेंगे, जिससे उन्हें वर्ष की सबसे महत्वपूर्ण संसदीय कार्यवाही में से एक को देखने का मौका मिलेगा. ये छात्र भारत के विभिन्न राज्यों से वाणिज्य, अर्थशास्त्र, चिकित्सा शिक्षा और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों सहित विभिन्न शैक्षणिक विषयों से आते हैं.

शाम में वित्त मंत्री छात्रों से करेंगी संवाद 

छात्र कर्तव्य भवन-1 स्थित वित्त मंत्रालय का दौरा भी करेंगे और इसके कामकाज, नीति निर्माण प्रक्रियाओं और राष्ट्र निर्माण में संस्थानों की भूमिका को समझने के लिए विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत करेंगे. बाद में शाम को, वित्त मंत्री सीतारमण छात्रों से बातचीत करेंगी और बजट की प्रमुख प्राथमिकताओं, भारत के भविष्य के लिए इसके दृष्टिकोण और युवाओं पर इसके प्रभावों पर खुलकर चर्चा करेंगी. बयान में कहा गया है कि छात्र भी इस बातचीत के दौरान अपने विचार, दृष्टिकोण और आकांक्षाएं साझा करेंगे और युवाओं और राष्ट्र के बारे में अपने विचार रखेंगे.

इस पहल का क्या है उद्देश्य?

वित्त मंत्रालय के इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्रों को वित्त, अर्थशास्त्र, शासन और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के बारे में अधिक जागरूक बनाना है, साथ ही भारत की वित्तीय और संसदीय प्रक्रियाओं में युवाओं की सूचित और रचनात्मक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है.

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि बजट तैयार करने के दौरान, विभिन्न मंचों के माध्यम से युवाओं सहित देश के नागरिकों से कई सुझाव मांगे गए हैं, जो आगामी केंद्रीय बजट 2026-27 में परिलक्षित होंगे. बयान में आगे कहा गया कि यह संवाद दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार हमारे युवाओं की आकांक्षाओं और आवाज को महत्व देती है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें