Advertisement

कितनी हाईटेक और सेफ है Aurus Senat कार, जिसमें बैठकर डोनाल्ड ट्रंप से मिलने पहुंचे पुतिन, जानें इसकी पूरी खासियत

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जिस कार में सफर करते हैं, वह किसी साधारण लग्ज़री कार से कहीं ज्यादा है. दिखने में शाही और अंदर से हाईटेक सुरक्षा से लैस यह गाड़ी चलते-फिरते किले से कम नहीं. सवाल यह है कि आखिर पुतिन की Aurus Senat लिमोज़ीन में ऐसे कौन से फीचर्स हैं, जो इसे दुनिया की सबसे सुरक्षित और रहस्यमयी कारों में शामिल करते हैं? जवाब जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हमेशा अपनी सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल और लग्ज़री स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के दौरान भी पुतिन ने अपने देश में बनी हाईटेक लिमोज़ीन Aurus Senat में एंट्री ली. इस कार ने एक बार फिर से दुनियाभर में सुर्खियाँ बटोरी हैं. आइए जानते हैं इस कार की खासियतें और सुरक्षा फीचर्स.

रूस की पहली घरेलू लग्ज़री कार 

Aurus Senat रूस की पहली घरेलू स्तर पर डिजाइन और तैयार की गई लग्ज़री लिमोज़ीन है. इसे मॉस्को में “Kortezh Project” के तहत खासतौर पर राष्ट्रपति और वीवीआईपी के लिए बनाया गया. यह रूस का जवाब है दुनिया की उन लग्ज़री और सुरक्षा से लैस गाड़ियों को, जो अब तक मर्सिडीज-मेबैक, बीएमडब्ल्यू और कैडिलैक जैसे ब्रांड बनाते रहे हैं.

पावरफुल इंजन और हाई परफॉर्मेंस

Aurus Senat में 4.4 लीटर V8 ट्विन टर्बो इंजन दिया गया है, जिसे Porsche Engineering ने मिलकर तैयार किया. यह इंजन 598 हॉर्सपावर की जबरदस्त ताकत देता है. इसके अलावा इसमें हाइब्रिड मोटर भी शामिल है, जो एक्स्ट्रा पावर और एफिशिएंसी प्रदान करती है. यह कार 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 9 सेकंड में पकड़ लेती है.

सुरक्षा फीचर्स – चलता-फिरता किला

Aurus Senat को चलते-फिरते किला कहा जाता है. इसकी बॉडी पूरी तरह से बुलेटप्रूफ और ब्लास्ट-रेसिस्टेंट है. इसमें स्टील और आर्मर प्लेट्स का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे भारी गोलियों और बम धमाकों से भी सुरक्षित रखते हैं. टायर रन-फ्लैट टेक्नोलॉजी से लैस हैं, जिससे टायर खराब होने पर भी कार लंबी दूरी तक चल सकती है.

इमरजेंसी सुरक्षा सिस्टम

कार में फायर-फाइटिंग सिस्टम, ऑक्सीजन सप्लाई और इमरजेंसी मेडिकल किट जैसे फीचर्स मौजूद हैं. किसी भी केमिकल अटैक या स्मोक अटैक की स्थिति में कार खुद-ब-खुद एयर फिल्ट्रेशन मोड में चली जाती है, जिससे राष्ट्रपति पूरी तरह सुरक्षित रहते हैं.

लग्ज़री इंटीरियर और कम्फर्ट

सुरक्षा के साथ-साथ इस कार का इंटीरियर भी शाही है. इसमें प्रीमियम लेदर सीट्स, वुड फिनिशिंग और एडवांस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. पीछे की सीटें पूरी तरह रिक्लाइन हो सकती हैं और मसाज फंक्शन भी उपलब्ध है. कार के अंदर एक मिनी-ऑफिस की तरह सेटअप है, ताकि राष्ट्रपति चलते-फिरते भी मीटिंग्स कर सकें.

मर्सिडीज और कैडिलैक को टक्कर

Aurus Senat को डिजाइन करने का मकसद यह था कि रूस के राष्ट्रपति को अब विदेशी गाड़ियों पर निर्भर न रहना पड़े. यह कार सीधे तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति की Cadillac “The Beast” और जर्मन चांसलर की Mercedes Maybach S600 Guard जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है.

पुतिन की पहचान बनी Aurus Senat

आज Aurus Senat सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि रूस की ताकत और स्वाभिमान का प्रतीक बन चुकी है. राष्ट्रपति पुतिन के हर विदेशी दौरे पर यह गाड़ी सुर्खियों में आ जाती है और दुनिया को याद दिलाती है कि रूस तकनीक और सुरक्षा में किसी से पीछे नहीं.

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →