Advertisement

'हम ऐसा करके रहेंगे...', क्या खाड़ी में कुछ बदलने वाला है? डोनाल्ड ट्रंप के क्रिप्टेड पोस्ट से मिले संकेत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा कि मिडिल ईस्ट में बड़ी उपलब्धि हासिल करने का असली मौका है. उन्होंने संकेत दिए कि कुछ खास होने वाला है और इसे पूरा करने के लिए सभी एकजुट हैं. हालांकि उन्होंने विस्तार से कुछ नहीं बताया, लेकिन उनके बयान के बाद अनुमान और चर्चाओं का दौर तेज हो गया है.

Donald Trump (File Photo)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किसी न किसी कारण वैश्विक खबरों की सुर्खियों में हमेशा बने रहते हैं. कभी टैरिफ और व्यापार नीति को लेकर, तो कभी किसी देश की जंग रुकवाने का दावा करने को लेकर. इस बीच अब राष्ट्रपति ट्रंप ने मिडिल ईस्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के ट्रुथ सोशल पर लिखा कि मिडिल ईस्ट में महानता हासिल करने का असली मौका है. उन्होंने अपने पोस्ट में इस बात के संकेत दिए हैं कि कुछ स्पेशल होने वाला है. ट्रंप की इन बातों को लेकर अब कयास लगाए जा रहे हैं कि मिडिल ईस्ट में कुछ बड़ा होगा. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी पोस्ट में यह साफ नहीं किया है कि वह आखिर किस बात की बात कर रहे हैं.

ट्रंप ने अपने पोस्ट में क्या लिखा?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर अपने पोस्ट में कहा कि मध्यपूर्व में बड़ी उपलब्धि हासिल करने का अवसर हमारे सामने है. उन्होंने लिखा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी एकजुट हैं और यह पहली बार हो रहा है. ट्रंप ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि यह काम हम पूरा करेंगे. हालांकि उन्होंने किसी भी योजना का विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन उनके बयान के बाद अनुमान और चर्चाओं का दौर तेज हो गया है.

क्या गाजा में संघर्ष खत्म हो सकता है? 

ट्रंप के इस पोस्ट के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि ट्रंप किसी बड़े ऐलान की तैयारी कर रहे हैं, जो इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष से जुड़ा हो सकता है. दरअसल, कुछ दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि गाजा में युद्ध को समाप्त करने के लिए समझौते के करीब हैं. अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, सोमवार को ट्रंप व्हाइट हाउस में इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे, और इस दौरान संभव है कि समझौते पर बातचीत हो.

नेतन्याहू का कड़ा रुख

जानकारी देते चलें कि बीते शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने मीडिया से कहा था कि उन्हें लगता है कि गाजा में एक समझौता होने के क़रीब हैं. वहीं, उसी दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा में बोलते हुए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फिलिस्तीन के मसले पर अपनी आपत्ति जताई. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हमास के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा। यह बयान ऐसे समय आया है जब ब्रिटेन, फ्रांस और कई अन्य पश्चिमी देशों ने फिलिस्तीन को मान्यता दी है. 

इस बीच नेतन्याहू की सोमवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात होने वाली है. हालांकि अभी तक किसी भी आधिकारिक ऐलान की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ट्रंप और नेतन्याहू की मुलाकात से मिडिल ईस्ट में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद बढ़ गई है. अब इस मुलाकात पर दुनिया के तमाम देशों की निगाहें टिकी हुई हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE