दुनिया की रहस्यमयी चट्टान, चीन के पहाड़ सच में अंडे दे रहे? सच्चाई जान खुले रह गए लोगों के मुंह!
चीन के इस पहाड़ को पत्थर के अंडे कहते हैं. जब पहली बार आपकी नजर इस पहाड़ पर पड़ेगी तो आपको ऐसा लगेगा की पूरा पहाड़ अंडे दे रहा हो. आपको हैरानी होगी, लेकिन चीन में एक गांव है जहाँ एक चट्टान सच में अंडे देती है.
Follow Us:
क्या आपने कभी सोचा है कि पहाड़ों पर गोल-गोल, चिकने पत्थर कैसे बनते हैं? आपको हैरानी होगी, लेकिन चीन में एक गांव है जहाँ एक चट्टान सच में अंडे देती है, इसे सुनकर कुछ लोग हँस सकते हैं या विश्वास नहीं करेंगे, लेकिन ये बिल्कुल सच है.
चीन के इस पहाड़ को पत्थर के अंडे कहते हैं. इस वैज्ञानिक प्रक्रिया को कंक्रीशन कहते हैं. जब पहली बार आपकी नजर इस पहाड़ पर पड़ेगी तो आपको ऐसा लगेगा की पूरा पहाड़ अंडे दे रहा हो.
गांव का नाम और जगह
चीन के गुइझोउ प्रांत में गुलु गांव है. यहाँ चारों तरफ हरी-भरी पहाड़ियाँ, खेत और टेढ़ी-मेढ़ी मिट्टी की सड़कें हैं. लेकिन असली रहस्य है चट्टानें अंडे देती दिखती हैं. चट्टानों से चिकने, अंडे जैसे गोल पत्थर बाहर निकलते हैं. गाँव वाले इन्हें अंडा पत्थर कहते हैं. पुरानी कहानियों में लोग मानते थे कि कोई जादुई ताकत इन पत्थरों को जन्म देती है. लेकिन अब सच पता चल गया है.
अंडे कैसे बनते हैं?
वैज्ञानिक कहते हैं ये कंक्रीशन हैं. चट्टान के अंदर खनिज मिनरल्स का सीमेंट जमता है. धीरे-धीरे यह अंडे का आकार ले लेता है. ऊपरी परत पानी, हवा या मौसम के कारण टूटती-घिसती है. अंत में अंडे जैसा चिकना पत्थर बाहर आ जाता है. ये प्रक्रिया हर 30 साल में होती है. लोग इसे उर्वरता का प्रतीक मानते हैं. दूर-दूर से लोग इसे देखने आते हैं.
रहस्य
गुइझोउ की ये अंडा देने वाली चट्टानें हमें याद दिलाती हैं धरती रहस्यों से भरी है. पहले गाँव वाले इन्हें "जीवित पत्थर" मानते थे, अब वैज्ञानिक कहते हैं ये खनिजों की धीमी प्रक्रिया है. लेकिन दोनों बातें एक ही सच बताती हैं.
ज़िंदगी, बढ़ोतरी और बदलाव हमेशा तेज़ नहीं होते. कभी-कभी ये चुपचाप, परत दर परत, सदियों में होते हैं. अगर आप गुइझोउ में रुककर देखें चट्टानें धीरे-धीरे टूटकर चिकने अंडे बनाती हैं तो शायद आपको भी लगे कि पहाड़ सच में साँस ले रहा है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement