दूरियां हुईं खत्म... कई महीनों तक मुंह फुलाए रहने के बाद मस्क के साथ दिखे ट्रंप, जानें किसकी वजह से आए साथ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क महीनों के मतभेद के बाद एरिज़ोना में चार्ली किर्क की मेमोरियल सभा में फिर से साथ नजर आए. ग्लेनडेल के स्टेट फ़ार्म स्टेडियम में दोनों को हाथ मिलाते हुए देखा गया. व्हाइट हाउस ने तस्वीर साझा कर लिखा, 'अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप और एलॉन मस्क, चार्ली के लिए.'
Follow Us:
कुछ महीने पहले अमेरिका की राजनीति में एक बिल को लेकर डोनाल्ड ट्रंप और बिजनेसमैन एलन मस्क के बीच विवाद हो गया था. कभी करीबी मित्र रहे अमेरिकी राष्ट्रपति और मस्क के बीच यह विवाद इतना बढ़ गया था कि मस्क ने राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ सोशल मीडिया पर मुहिम तक छेड़ दी थी. इसके बाद उन्होंने अमेरिका में नई पार्टी के गठन की घोषणा भी कर दी थी. अब इस विवाद के बाद पहली बार ट्रंप और मस्क एक साथ नजर आए हैं.
दरअसल, एरिज़ोना में चार्ली किर्क की मेमोरियल सभा में ‘Turning Point USA’ के फाउंडर को याद करते हुए रविवार को ग्लेनडेल के स्टेट फ़ार्म स्टेडियम में दोनों को कैमरे पर हाथ मिलाते देखा गया. इस दौरान मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति आपस में बातचीत भी कर रहे थे. बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मस्क काफी करीबी दोस्त थे. राष्ट्रपति चुनाव के दौरान एलन मस्क ने ट्रंप के लिए बड़े स्तर पर प्रचार किया और पैसे लगाए थे. लेकिन ट्रंप की सत्ता में वापसी के बाद उनके कुछ फैसलों को लेकर मस्क ने विरोध करना शुरू किया. तभी से इन दोनों के बीच मनमुटाव की शुरुआत हुई. इसके बाद जैसे ही अमेरिकी राष्ट्रपति 'वन बिग ब्यूटीफ़ुल बिल' लाया तो दोनों के बीच का मनमुटाव बड़े विवाद के रूप में बदल गया.
सभा में दिखी दोस्ती की झलक
अमेरिका की राजनीति में कई महीने बाद ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसमें एलन मस्क और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सार्वजनिक रूप से हाथ मिलाते देखा गया. यह तस्वीर रविवार, 21 सितंबर को एरिज़ोना में आयोजित दिवंगत कंज़र्वेटिव एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की याद में रखी गई सभा में कैद हुई. व्हाइट हाउस द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीर में ट्रंप और मस्क को हाथ मिलाते हुए दिखाया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा गया, 'अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप और एलन मस्क, चार्ली के लिए.' इस मुलाकात के बाद जिस तरह व्हाइट हाउस ने तस्वीर को साझा किया है. उसको देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में दोनों के बीच रिश्ते फिर से पहले की तरह हो सकते हैं.
DOGE से खुद को अलग कर लिया था मस्क ने
'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पर ट्रंप के हस्ताक्षर ने एलन मस्क को राजनीति में उतरने पर मजबूर किया. यह टकराव सिर्फ एक कानून के विरोध तक सीमित नहीं है. इसके बाद मस्क ने ट्रंप प्रशासन से पूरी तरह दूरी बना लिया था और उनके द्वारा समर्थित क्रिप्टोकरेंसी प्रोजेक्ट DOGE से भी बाहर हो चुके हैं. मस्क द्वारा उस वक्त उठाए गए कदम बता रहे थे अब उनके और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच कभी रिश्ते सामान्य नहीं हो पाएंगे.
बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम ने अमेरिकी राजनीति में एक नया मोड़ ला दिया है. ट्रंप और मस्क का फिर से मंच साझा करना जहां दोस्ती की वापसी का संकेत माना जा रहा है, वहीं राजनीतिक हलकों में यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या यह साथ आगे भी जारी रहेगा या सिर्फ एक प्रतीकात्मक मुलाकात भर थी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement