'PM मोदी हैं बुद्धिमान नेता…', पुतिन ने भारत की तारीफ करते हुए ट्रंप को धो डाला, कहा- कोई नुकसान नहीं होने देंगे
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दिसंबर में अपनी भारत यात्रा को लेकर उत्साह जताया और सरकार को निर्देश दिया कि भारत के साथ व्यापार संतुलन सुधारें. उन्होंने अमेरिका को चेतावनी दी कि वह भारत पर रूसी तेल खरीद बंद करने का दबाव न डाले, क्योंकि भारत अपना सम्मान कभी नहीं खोएगा. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को बुद्धिमान नेता करार दिया.
Follow Us:
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दिसंबर की शुरुआत में प्रस्तावित भारत यात्रा को लेकर उत्साह जाहिर किया है. उन्होंने अपनी सरकार के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भारत के साथ व्यापारिक संतुलन को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए ठोस कदम उठाएं. इस दौरान पुतिन ने अमेरिका को चेतावनी दी कि वह भारत पर रूसी तेल खरीद बंद करने का दबाव न डाले, क्योंकि भारत किसी भी हाल में अपना सम्मान खोने वाला राष्ट्र नहीं है. बता दें कि भारत रूस से भारी मात्रा में कच्चा तेल आयात करता है और इसके चलते अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत का सेकेंडरी टैरिफ भी लगाया है.
दरअसल, गुरुवार शाम दक्षिण रूस के सोची स्थित काला सागर रिसॉर्ट में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वल्दाई मंच पर जिसमें भारत समेत 140 देशों के सुरक्षा और भू-राजनीतिक विशेषज्ञ शामिल थे. इस कार्यक्रम को संबोधित करते रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने रूस-भारत संबंधों पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि रूस और भारत के बीच कभी भी कोई विवाद या तनाव नहीं रहा और दोनों देशों ने हमेशा एक-दूसरे की संवेदनशीलताओं का ध्यान रखते हुए कदम उठाए हैं. पुतिन ने स्पष्ट कहा, 'भारत के साथ हमारा कभी कोई अंतर या समस्या नहीं रहा.' उन्होंने आगे कहा कि भारत एक ऐसा देश है जो अपने नेतृत्व के फैसलों पर गहरी नजर रखता है और किसी भी स्थिति में अपमानजनक स्थिति स्वीकार नहीं करेगा. पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी की सादगी और निर्णायक नेतृत्व की भी तारीफ की और कहा वे ऐसे किसी कदम को कभी नहीं उठाएंगे. रूसी राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यूरोप, भारत और चीन से अपील की थी कि वे यूक्रेन युद्ध को कमजोर करने के लिए रूस से तेल खरीदना बंद कर दें.
PM मोदी बुद्धिमान नेता: पुतिन
पुतिन ने रूस-भारत संबंधों की विशेष स्थायित्व की बात करते हुए कहा कि यह रिश्ता सोवियत काल से ही भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के समय से गहरा और महत्वपूर्ण रहा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत इस ऐतिहासिक जुड़ाव को याद रखता है और इसकी कद्र करता है, जिसे रूस भी सराहता है. पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना व्यक्तिगत मित्र बताया और कहा कि उनके साथ बातचीत में उन्हें हमेशा भरोसा और सहजता महसूस होती है. उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की भी प्रशंसा की, उन्हें 'संतुलित, बुद्धिमान और राष्ट्रीय हितों के प्रति समर्पित' नेता करार दिया.
पुतिन ने सीधे तौर पर ट्रंप के फैसलों की आलोचना की
रूस से दोस्ती निभाने और तील खरीदने के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ की कड़ी आलोचना की और कहा कि ये प्रयास विफल साबित होंगे. बल्कि यह कदम उलटा साबित हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत और चीन जैसे देश अपने स्वाभिमान पर अडिग रहते हैं और उनके लोग कभी किसी भी तरह के अपमान को स्वीकार नहीं करते.
भारत से दवाई की खरीद बढ़ाएगा रूस
अमेरिकी टैरिफ का बोझ झेल रहे भारत को लेकर पुतिन ने कहा कि अमेरिका के दंडात्मक शुल्कों से भारत को होने वाले संभावित नुकसान की भरपाई रूस से कच्चे तेल की खरीद से हो सकती है और इससे भारत की संप्रभुता और प्रतिष्ठा भी मजबूत होगी. इसके अलावा पुतिन ने कहा कि व्यापार असंतुलन को कम करने के लिए रूस भारत से और अधिक कृषि उत्पादों और औषधीय दवाइयों की खरीद कर सकता है और इसके लिए आवश्यक कदम उठाने को तैयार है.
पुतिन ने यूरोपीय देशों पर साधा निशाना
वाल्डई क्लब के एक कार्यक्रम में पुतिन ने यूरोपीय नेताओं पर तीखी आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वे युद्ध की आग भड़काने में लगे हैं और NATO पर रूस के खिलाफ झूठी चिंताएं फैलाते हैं. उन्होंने इसे 'बिना ठोस आधार की बकवास"' करार दिया और साफ चेतावनी दी कि किसी भी तरह के उकसावे पर रूस की प्रतिक्रिया सख्त और निर्णायक होगी.
झूठ फैलाने बंद करें यूरोपीय नेता: पुतिन
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने पश्चिमी देशों पर निशाना साधते हुए कहा कि यूरोप रूस को काल्पनिक खतरे के रूप में पेश कर रहा है और लोग अपने हितों की बलि दे रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ यूरोपीय नेता या तो अयोग्य हैं या जानबूझकर झूठ फैला रहे हैं, और कहा कि रूस NATO पर हमला करने वाला नहीं है. पुतिन ने यूरोप से शांति बनाए रखने और अपने घरेलू मुद्दों पर ध्यान देने का आग्रह किया.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement