'खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर...', PM मोदी के पोस्ट से पाकिस्तानी मंत्रियों के छूटे पसीने, देने लगे खेल भावना की दुहाई
एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया और लगातार तीसरे मुकाबले में उसे मात दी. टीम इंडिया ने ट्रॉफी मोहसिन नकवी से लेने से इनकार किया, जिससे नकवी वहां से चले गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा,खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर.इस पोस्ट के बाद पाकिस्तान के मंत्री नकवी और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भड़के और मोदी पर खेल भावना का अपमान करने का आरोप लगाया.
Follow Us:
एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में भारत के टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 5 विकेट से हराते हुए उसे दोहरा झटका भी दिया है. इस सीरिज में पाकिस्तान को टीम इंडिया ने लगातार तीसरे मुकाबले में को हराया. इसके साथ ही भारत के खिलाड़ियों से देश के सम्मान में एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख और पाकिस्तान सरकार के मंत्री मोहसिन नकवी के हाथों जीत की ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. नकवी काफी देर तक भारतीय टीम का इंतजार करते रहे, लेकिन खिलाड़ी मंच पर नहीं आए और आखिरकार वे खुद ही वहां से चले गए. इस घटना के बाद भारत में क्रिकेट प्रेमियों से लेकर प्रधानमंत्री और कई वरिष्ठ नेता तक ने अपने-अपने अंदाज़ में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन और ऐतिहासिक जीत की सराहना की.
PM मोदी ने अपने पोस्ट में क्या लिखा?
एशिया कप फाइनल के परिणाम को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया और लिखा कि 'खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर. नतीजा वही-भारत जीत गया! हमारे क्रिकेटरों को बधाई' पीएम मोदी द्वारा इस अंदाज में किए गए पोस्ट ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को के जले पर नमक छिड़कने का काम किया. इस पोस्ट के बाद पाकिस्तान सरकार में मंत्री मोहसिन नकवी से लेकर रक्षा ख्वाजा आसिफ बौखला गए हैं. और अनर्गल बयानबाजी करना शुरू कर दिए है. मोहसिन नकवी ने जवाब दिया है और कहा कि नरेंद्र मोदी ने खेल भावना का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह खेल में जंग को घसीटना ठीक नहीं है. भारतीय पीएम ने खेल भावना को कमजोर करने की कोशिश की है. नकवी ने बौखलाहट में बढ़-चढ़कर यह दावा भी कर दिया कि भारत इतिहास में हर बार पाकिस्तान से हारा है.
बौखलाए पाकिस्तानी मंत्रियों ने क्या कहा?
इतिहास अपने आप में कई बातें बयान करता है. साल 1971 की जंग में पाकिस्तान की 93,000 सैनिकों ने भारत के सामने आत्मसमर्पण किया था, और इसके प्रमाण आज भी फोटो सहित मौजूद हैं. इसके बावजूद पाकिस्तान के मंत्री नकवी ने सोशल मीडिया पर तर्क पेश करते हुए लिखा कि अगर युद्ध ही गर्व का आधार है, तो पाकिस्तान के नाम इतिहास में कई जीत दर्ज हैं. उनका कहना था कि क्रिकेट के मुकाबले इतिहास बदल नहीं सकते और खेल में जंग को घसीटना अधीरता दिखाता है. साथ ही पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह ट्वीट खेल भावना के खिलाफ है और इससे पूरे महाद्वीप में शांति और स्थिरता पर असर पड़ सकता है.'
बता दें कि इस जीत के साथ भारतीय टीम ने अपना 9वां एशिया कप खिताब अपने नाम कर लिया है. इससे पहले भारत ने श्रीलंका को छह बार और बांग्लादेश को दो बार हराकर यह उपलब्धि हासिल की थी. खास बात यह रही कि एशिया कप के इतिहास में यह पहली बार था जब भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना फाइनल में हुआ. ऐसे रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर न सिर्फ जीत दर्ज की बल्कि इतिहास भी रच दिया.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement