ऑक्सफोर्ड यूनियन में पाकिस्तान का झूठ बेनकाब, भारत के डिबेट से पीछे हटने का लगाया था आरोप, ऐसे खुली पोल पट्टी
पाकिस्तान ने दावा किया था कि भारत ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड यूनियन में होनी वाली बैठक से भारत पीछे हट गया. इस पर भारतीय अधिवक्ता साई दीपक ने सिलसिलेवार तरीके से पाक की पोल खोली है.
Follow Us:
पाकिस्तान (Pakistan) का झूठ अंतर्राष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर बेनकाब हो गया. ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड यूनियन में होनी वाली बैठक से भारत के पीछे हटने का झूठा दावा करने वाले पाक की भारत ने पोल खोल दी है. वरिष्ठ भारतीय अधिवक्ता साई दीपक ने पाकिस्तान के आरोपों को न केवल सिरे से खारिज किया बल्कि असलियत पूरी दुनिया के सामने रख दी.
पाकिस्तान ने दावा किया था कि भारत ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड यूनियन (Oxford Union) में होनी वाली बैठक से भारत पीछे हट गया. दरअसल, इस बैठक में भारत पाकिस्तान के बीच डिबेट होने वाली थी. पाक की ओर से डिबेट का टॉपिक था, ‘भारत की पाकिस्तान के प्रति नीति एक ऐसी लोकलुभावन रणनीति है जिसे सुरक्षा नीति के रूप में बेचा जा रहा है.’
साई दीपक ने पाकिस्तान के आरोप का खंडन किया
इस बहस को लेकर पाकिस्तान हाई कमीशन ने पोस्ट कर भारत पर बहस को आखिरी वक्त में छोड़ने का आरोप लगाया. पाक हाई कमीशन ने कहा, तीनों भारतीय वक्ता आखिरी समय में बहस से बाहर हो गए, जिससे पाकिस्तान को वॉकओवर मिला. असल में पाकिस्तान बिना बहस के जीत का दावा कर रहा था. हालांकि, साई दीपक ने पाकिस्तान के आरोप का खंडन किया. उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनियन का ईमेल शेयर किया, जो पिछले महीने 27 नवंबर वाले इवेंट के लिए उनकी मौजूदगी कन्फर्म करता है.
साई दीपक ने लिखा, पाकिस्तानियों पर भरोसा करो, वो ऑक्सफोर्ड यूनियन को भी गड़बड़ बना देंगे. वो हमेशा झूठ बोलने में माहिर हैं.
ऑक्सफोर्ड यूनियन में पाकिस्तान के सदस्य कौन थे?
पाकिस्तान की टीम में पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार
ब्रिटेन में पाक राजदूत मोहम्मद फैसल
पूर्व सेना जनरल जुबैर महमूद हयात
ऑक्सफोर्ड यूनियन में भारत के वक्ता कौन थे?
पूर्व सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे
कांग्रेस नेता सचिन पायलट
सुब्रमण्यम स्वामी
पाकिस्तान ने क्या दावा किया था?
पाकिस्तान हाई कमीशन लंदन ये सूचित करते हुए खेद जताता है कि 27 नवंबर 2025 को ऑक्सफोर्ड यूनियन में होने वाली एक उच्च-स्तरीय बहस में भाग लेने वाला भारतीय प्रतिनिधिमंडल अंतिम समय पर पीछे हट गया है, जिसके कारण पाकिस्तानी पक्ष को वॉकओवर मिल गया. ऑक्सफोर्ड यूनियन की ओर से जून 2025 में औपचारिक निमंत्रण भेजे गए थे और दोनों पक्षों से भागीदारी की पुष्टि मिल चुकी थी. ऑक्सफोर्ड यूनियन ने आयोजकों को सूचित किया कि भारतीय पक्ष के सभी तीन वक्ताओं ने बहस से हटने का फैसला किया है और अपनी अनुपस्थिति के लिए कोई ठोस कारण भी नहीं बताया.
साई दीपक ने दावों का खंडन करते हुए क्या बताया?
साई दीपक ने कहा कि स्पीकर कन्फर्म थे, भारत की तरफ से जनरल नरवाने और सुब्रमण्यम स्वामी भी मौजूद थे. उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनियन का ईमेल शेयर किया, जो ऑक्सफोर्ड यूनियन में भारत की मौजूदगी को कंफर्म करता है. पाकिस्तान हाई कमीशन के दावे को खारिज करते हुए साई दीपक ने बताया, बाद में यूनियन ने कहा कि स्वामी और नरवाने नहीं आ सकते, इसलिए दूसरों का नाम सुझाओ. दूसरों के नाम सुझाने से पहले ही यूनियन ने फोन किया कि सुहेल सेठ और प्रियंका चतुर्वेदी से बात हो गई, दोनों ने हां कर दी. बात यही खत्म हो गई थी लेकिन फिर पता चला कि सुहेल सेठ और प्रियंका चतुर्वेदी ने शॉर्ट नोटिस की वजह से डिबेट कैंसल कर दी.
प्रियंका चतुर्वेदी ने क्या कहा?
शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कन्फर्म करते हुए बताया, यूनियन ने जुलाई में उनसे संपर्क किया था. उन्होंने हां कही थी, लेकिन शर्त रखी कि संसद इस सेशन से टकराए नहीं. फिर यूनियन की ओर से कोई जवाब नहीं आया. फिर यूनियन ने अचानक 25 नवंबर को मेल कर कंफर्म जवाब मांगा. जो काफी शॉर्ट नोटिस में था. मैंने उन्हें इसके लिए डांटा भी था.
पाकिस्तान के दावे पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ऑक्सफ़ोर्ड यूनियन की बहस पर पाकिस्तान फिर से रो रहा है. ये रिकॉर्ड के लिए है, एक बार फिर वो झूठा साबित हुआ है. उनसे इससे बेहतर की उम्मीद तो मेरी सोच में भी नहीं थी.
सदस्यों के कैंसल होने के बाद साई दीपक ब्रिटेन गए. साई दीपक ने बताया, आखिरी समय में मनु खजुरिया और पीटी सतीश के शर्मा की टीम बनाई. बहस से करीब 3 घंटे पहले यूनियन का फोन आया कि पाकिस्तानी टीम यूके नहीं पहुंची, इसलिए बहस कैंसल. इस पर साई दीपक ने नाराजगी जताई और कहा, इतना समय और मेहनत लग चुकी थी. उन्होंने अपना कॉल लॉग भी शेयर किया. जिसमें ऑर्गेनाइजर मूसा हरराज से बात हुई थी और वह माफी मांग रहा था.
दीपक ने कहा कि पाकिस्तानी टीम UK पहुंच चुकी थी और ऑक्सफोर्ड के होटल में रुकी थी. इसके बाद साई दीपक ने चैलेंज दिया कि अगर टीम अभी भी ऑक्सफोर्ड में है, तो बहस कर लो. उन्होंने चैैलेंज करते हुए कहा, पाकिस्तानी टीम क्यों बच्चों की तरह छुप रही है जैसे उनके आतंकी छुपते हैं? आकर दुनिया देखे लाइव बहस. लेकिन पाकिस्तानी टीम बहस के लिए नहीं पहुंची और उल्टा भारत पर वॉकआउट का आरोप लगाया. हालांकि भारतीय अधिवक्ता ने सिलसिलेवार तरीके से पाकिस्तान की पोल खोल दी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement