भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्माहट... पुतिन की यात्रा के बाद PM मोदी ने ट्रंप से की बात, जानें क्या हुई चर्चा
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार और टैरिफ को लेकर बनी दूरियों के बाद अब रिश्तों में गर्माहट लौटती दिख रही है. रूस के राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा के तुरंत बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने टेलीफोन पर बातचीत की.
Follow Us:
भारत और अमेरिका के बीच बीते कई महीनों से व्यापार और टैरिफ को लेकर पैदा हुई दूरियों का दौर अब खत्म होता दिख रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्त व्यापार नीति के कारण दोनों देशों में तनाव बढ़ा था, लेकिन हाल के कूटनीतिक घटनाक्रम इस तनाव को पिघलाते दिखाई दे रहे हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के कुछ दिनों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत ने दोनों देशों के रिश्तों को वापस पटरी पर लाने के संकेत दिए हैं.
PM मोदी ने साझा की जानकारी
गुरुवार को हुई इस अहम बातचीत की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की. पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनकी बातचीत बेहद सौहार्दपूर्ण और सार्थक रही. बातचीत में दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में हुई प्रगति की विस्तार से समीक्षा की. यही नहीं, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी दोनों के बीच गहन चर्चा हुई. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर काम करते रहेंगे. यह बयान उस समय आया है जब दुनिया बदलते भू-राजनीतिक समीकरणों के बीच नई साझेदारियों और मजबूत नेतृत्व की उम्मीद कर रही है.
हर क्षेत्र में बढ़ेगा सहयोग
बातचीत के दौरान व्यापार, महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकियां, ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया. दोनों नेता इस बात पर सहमत दिखाई दिए कि साझा चुनौतियों से निपटने के लिए भारत और अमेरिका को एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा. सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के संयुक्त प्रयासों में गति बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया. ट्रंप प्रशासन द्वारा पहले उठाए गए कुछ कठोर कदमों के कारण व्यापारिक रिश्तों में खिंचाव आ गया था, लेकिन अब इन रिश्तों में सुधार की स्पष्ट संभावना दिख रही है.
रणनीतिक साझेदारी को मिलेगी नई दिशा
भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करते हुए दोनों नेताओं ने संतोष व्यक्त किया कि हर क्षेत्र में सहयोग लगातार मजबूत हो रहा है. विशेष रूप से रक्षा और तकनीकी क्षेत्रों में दोनों देशों का तालमेल तेजी से बढ़ा है. यह साझेदारी न केवल दोनों देशों के हितों को सुरक्षित करती है, बल्कि इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में संतुलन बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
बातचीत के अंत में बनी आगे बढ़ने की सहमति
पीएम मोदी ने एक्स पर यह भी लिखा कि दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का खुलकर आदान-प्रदान किया. बातचीत के समापन पर दोनों नेताओं ने आपस में निरंतर संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई. यह संकेत है कि भारत-अमेरिका साझेदारी आने वाले महीनों में और अधिक मजबूत रूप ले सकती है. बता दें कि इस टेलीफोन वार्ता ने यह साफ कर दिया है कि भारत और अमेरिका एक बार फिर निकट आ रहे हैं और दोनों देश रणनीतिक और आर्थिक मोर्चों पर साथ चलने के लिए तैयार हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement