Advertisement

'भाई चाहते हैं BJP से दोस्ती, मुनीर लगा रहे जंग की आग…’, पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान की बहन अलीमा खान का बड़ा दावा

पाकिस्तान की राजनीति में नया विवाद तब भड़क गया जब इमरान खान की बहन अलीमा खान ने सेना प्रमुख आस‍िम मुनीर को कट्टर इस्लामिस्ट बताते हुए आरोप लगाया कि वह भारत से जंग चाहते हैं. अलीमा का कहना है कि इमरान खान इसके उलट लिबरल हैं और भारत व बीजेपी से रिश्ते सुधारना चाहते थे.

Imran Khan/ Asim Munir (File Photo)

पाकिस्तान की सियासत इन दिनों उथल-पुथल के दौर से गुजर रही है. जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन अलीमा खान का नया बयान इस तूफान को और तेज कर गया है. एक इंटरव्यू में अलीमा ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आस‍िम मुनीर (Asim Munir) पर ऐसा हमला बोला है, जिसने दोनों देशों के रिश्तों में नई बहस छेड़ दी है. उन्होंने दावा किया कि मुनीर एक कट्टर इस्लामिस्ट हैं और उनकी सोच भारत के खिलाफ जंग की तरफ झुकी हुई है. यह बयान ऐसे समय आया है जब पाकिस्तान के भीतर राजनीतिक तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है और इमरान खान पर जेल में अत्याचार होने के आरोप भी सामने आ रहे हैं.

इमरान खान लिबरल हैं: अलीमा खान

अलीमा खान (Alima Khan) ने स्काई न्यूज की याल्दा हकीम को दिए इंटरव्यू में कहा कि आस‍िम मुनीर की विचारधारा बेहद कठोर और कट्टरपंथी है. उनका दावा है कि मुनीर भारत के साथ बड़ी लड़ाई चाहते हैं क्योंकि उनका झुकाव एक रूढ़िवादी इस्लामिक सोच की तरफ है. अलीमा ने कहा कि इमरान खान इसके बिल्कुल उलट हैं. उनकी छवि एक ‘प्योर लिबरल’ नेता की रही है जो हमेशा भारत के साथ रिश्ते बेहतर बनाना चाहते थे. उन्होंने कहा कि इमरान ने अपने कार्यकाल में कई बार कोशिश की कि भारत और यहां तक कि बीजेपी (BJP) के साथ भी भरोसे के नए पुल बनाए जाएं. लेकिन जब भी पाकिस्तान में कोई कट्टर इस्लामिक विचारधारा वाला नेता या सैन्य अधिकारी प्रभाव में आता है, तब भारत से टकराव की आवाजें तेज हो जाती हैं.

इमरान खान ने बहन ने की थी जेल में मुलाकात 

अलीमा के इस बयान का समय भी बेहद महत्वपूर्ण है. एक दिन पहले ही अडियाला जेल में इमरान खान (Imran Khan) से मिलने के लिए उनकी दूसरी बहन को इजाजत मिली थी. इसी दौरान इमरान की हत्या की अफवाहें भी फैलने लगी थीं, जिससे पाकिस्तान का माहौल और तनावपूर्ण हो गया. इस मामले में अलीमा का आरोप पाक राजनीति में बड़ा धमाका माना जा रहा है. इंटरव्यू में यह दावा भी किया गया कि आस‍िम मुनीर जल्द ही पाकिस्तान के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज यानी CDF बनाए जा सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो सेना प्रमुख की शक्ति और बढ़ जाएगी और देश की सुरक्षा तथा विदेश नीति पर उनका प्रभाव और गहरा हो सकता है. अलीमा का कहना है कि अगर भारत के प्रति मुनीर की यह कट्टर सोच जारी रही तो दोनों देशों के रिश्तों में तनाव बढ़ना तय है.

मुनीर के बयान से भारत-पाक के बीच बढ़ा तनाव 

पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव का एक बड़ा कारण मुनीर के कश्मीर पर दिए गए बयान भी रहे हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि उन्होंने कश्मीर को ‘पाकिस्तान की जगुलर वेन’ कहा था और दावा किया था कि मुसलमान हिंदुओं से बिल्कुल अलग हैं. इन बयानों के बाद अप्रैल में पहलगाम में हमला हुआ जिसमें 26 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत ने मई में ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. इस ऑपरेशन में पाकिस्तान की जमीन पर बने नौ आतंकी ठिकानों और 11 सैन्य ठिकानों पर प्रहार किया गया. इस कार्रवाई के बाद से मुनीर का स्वर और भी आक्रामक हो गया और उन्होंने भारत को चेतावनी दी कि हल्की सी उकसाहट पर भी पाकिस्तान ‘निर्णायक जवाब’ देगा.

खुद इमरान खान ने भी साधा मुनीर पर निशाना 

सिर्फ अलीमा ही नहीं, इमरान खान खुद भी अब सीधे मुनीर पर निशाना साधने लगे हैं. मंगलवार को जारी बयान में इमरान ने मुनीर को पाकिस्तान के इतिहास का सबसे क्रूर तानाशाह बताया. उन्होंने कहा कि वह मानसिक रूप से अस्थिर हैं और अगर जेल में उन्हें कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी मुनीर पर होगी. इमरान ने आरोप लगाया कि उन्हें और उनकी पत्नी को झूठे मामलों में फंसाया गया है. उन्हें मानसिक और शारीरिक यातना दी जा रही है और मौत की सजा पाए कैदियों जैसा ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. इमरान ने यहां तक कहा कि मुनीर की गलत नीतियों ने पाकिस्तान को तबाह कर दिया है. आतंकवाद अब नियंत्रण से बाहर हो चुका है और देश को निजी महत्वाकांक्षाओं की भेंट चढ़ा दिया गया है.

बताते चलें कि अलीमा खान के आरोपों ने पाकिस्तान में सत्ता, सेना और राजनीति के त्रिकोण को फिर सुर्खियों में ला दिया है. एक तरफ पाकिस्तान आर्थिक संकट, आतंकवाद और राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहा है, वहीं दूसरी तरफ देश के भीतर ही दो शक्तिशाली ध्रुव खुलकर आमने-सामने आ गए हैं. इमरान खान की बहन का यह बयान आने वाले दिनों में पाकिस्तान की राजनीति और भारत-पाक रिश्तों में नया तूफान ला सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE