Advertisement

तेज़ बम धमाके से दहल उठा ईरान…करीब 500 से ज्यादा लोग घायल, फिर आया शक के दायरे में पाकिस्तान!

ईरान में बंदर अब्बास के राजाई बंदरगाह में भीषण धमाका हुआ है. इस घटना में कम से कम 500 लोगों के घोल होने की बात सामने आई है वहीं मौत के आंकड़े अब तक सामने नहीं आए हैं.

ईरान तेज़ बम धमाके से दहल उठा है. जहां बंदरगाह शहर बंदर अब्बास में पहले तो भीषण विस्फोट हुआ और इसके बाद भयानक आग लग गई है. सरकारी मीडिया की ओर से यह जानकारी दी गई है. भीषण विस्फोट होने से करीब 500 लोग घायल हो गए हैं. 


कंटेनर्स में हुआ धमाका

धमाके को लेकर आपदा प्रबंधन अधिकारी मेहरदाद हसनजादेह ने ईरानी सरकारी टेलीविजन को बताया था कि विस्फोट में कुछ लोग घायल हुए हैं. उन्होंने कहा था कि पहले बचावकर्मी उस क्षेत्र में पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, जबकि अन्य लोग साइट को खाली करने का प्रयास कर रहे थे. मेहरदाद हसनजादेह ने बताया कि विस्फोट शहर के राजाई बंदरगाह पर कंटेनर्स में हुआ. सोशल मीडिया में आए वीडियो में काले धुएं का एक बड़ा गुबार दिखाई दिया. राजाई बंदरगाह मुख्य रूप से कंटेनर यातायात को संभालता है और इसमें तेल टैंक और अन्य पेट्रोकेमिकल सुविधाएं भी हैं. 2020 में राजाई बंदरगाह को भी साइबर हमले का निशाना बनाया गया था.

ईरानी अर्थव्यवस्था में है बंदरगाह का बड़ा रोल

ईरान का सबसे व्यस्त और बड़ा बंदरगाहबंदर अब्बास फारस की खाड़ी के उत्तरी तट पर स्थित है. यह बंदरगाह ईरान का मुख्य व्यापारिक केंद्र है और तेल निर्यात के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है. यहां से दुनिया भर में विभिन्न वस्तुओं का निर्यात और आयात किया जाता है. यह नासिर्फ ईरानी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैबल्कि क्षेत्रीय और वैश्विक राजनीति में भी इसकी भूमिका बड़ी है. इस बीच ये भी जानकारी दे दें किईरान के बंदरगाह शहर बंदर अब्बास में विस्फोट ऐसे समय पर हुआ है जब ईरान, ओमान में अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता का तीसरा दौर आयोजित कर रहा है. इस वार्ता का नेतृत्व अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची कर रहे हैं. 


क्या पाकिस्तान के फिदायीन ने किया ब्लास्ट? 

इसी बीच पाकिस्तानी पत्रकार राजा मुनीब ने एक सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने X पर लिखा कि "पाकिस्तान समर्थित आत्मघाती मिलिशिया हमलावर ने ईरान के बंदर अब्बास बंदरगाह पर गोला-बारूद के एक मालवाहक के पास खुद को उड़ा लिया, जिससे दूसरा विस्फोट हुआ। 400 से ज़्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं और दर्जनों लोग मारे गए हैं."


हालांकि उनके दावे में कितनी सच्चाई है ये कहा नहीं जा सकता है और न ही इसकी पुष्टि हो पाई है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान के लिए तीन मोर्चों पर टेंशन बढ़ाना भारी पड़ जाएगा. पाकिस्तान पहले ही भारत और तालिबान से लड़ रहा है, बलूची अलग हाल ख़राब किए हुए हैं और अब ईरान से पंगा, उसे लेने के देने पड़ सकते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →