Advertisement

भारत की अर्थव्यवस्था का दुनिया में डंका... ब्लैकस्टोन प्रमुख श्वार्जमैन ने कहा- अब यह देश विकासशील नहीं, एक स्थापित शक्ति है

ब्लैकस्टोन प्रमुख स्टीफन श्वार्जमैन के अनुसार भारत अब उभर चुका है और अल्पकालिक उतार-चढ़ाव के बावजूद लंबे समय में इसका शेयर बाजार मजबूत रहेगा. प्रति व्यक्ति जीडीपी अभी 3,000 डॉलर है, लेकिन विकास की अपार संभावनाएं हैं.

Social Media

विश्व की 1.2 ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति का प्रबंधन करने वाली कंपनी ब्लैकस्टोन के प्रमुख स्टीफन श्वार्जमैन ने भारत की बदलती वैश्विक भूमिका पर अपने विचार साझा की है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारत अब उभर चुका है और इसे सामान्य 'इमर्जिंग मार्केट्स' की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता. श्वार्जमैन के मुताबिक, भारत ने पिछले पांच वर्षों में अपने शेयर बाजार में शानदार प्रदर्शन किया है और अल्पकालिक उतार-चढ़ाव किसी भी निवेशक को भ्रमित नहीं कर सकते.

श्वार्जमैन ने कहा कि शेयर बाजार अक्सर भावुक और अप्रत्याशित होते हैं. कोई भी समय पर भारत का 'कम फैशनेबल' होना या स्टॉक्स का गिरना केवल अस्थायी घटना है, लेकिन लंबी अवधि में भारत का शेयर बाजार एक बुल मार्केट की तरह विकसित होगा. यही कारण है कि विदेशी निवेशक भारत की संभावनाओं पर लगातार नजर रख रहे हैं.

भारत में विकास की अपार संभावनाएं

श्वार्जमैन ने भारत के विकास की अपार संभावनाओं को आंकड़ों के माध्यम से स्पष्ट किया. श्वार्जमैन के अनुसार भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी लगभग 3,000 डॉलर है, जबकि चीन की प्रति व्यक्ति जीडीपी 13,000 डॉलर और अमेरिका की 70,000 डॉलर से अधिक है. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत में स्थिर सरकार है, पूंजी की आवश्यकता है, और आबादी के जीवन स्तर में सुधार की बहुत गुंजाइश है. साथ ही उन्होंने कहा कि यहाँ के लोग मेहनती और बुद्धिमान हैं, और यही देश के उज्ज्वल भविष्य का फॉर्मूला है.

AI क्षेत्र में तत्परता को बताया क्रांति

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में उन्होंने इसे बिजली और स्टीम इंजन जैसी क्रांति के बराबर बताया. श्वार्जमैन ने कहा कि पहले की तकनीकी क्रांतियों ने दुनिया बदलने में लगभग 50 साल लिए, लेकिन AI महज 10 साल में यह कर देगा. उन्होंने हालांकि चेताया कि वर्तमान में AI को लेकर कुछ अतिशयोक्ति और कम पूंजी वाली कंपनियों के मूल्यांकन में बढ़ोतरी देखी जा रही है, लेकिन 1999 या 2007 जैसी कोई बड़ी मार्केट उन्माद की संभावना फिलहाल नहीं है.

भारत ब्लैकस्टोन हो रहा मजबूत 

भारत में ब्लैकस्टोन की मौजूदगी लगातार मजबूत हो रही है. वर्तमान में कंपनी भारत में रियल एस्टेट और प्राइवेट इक्विटी के क्षेत्र में सबसे बड़ा विदेशी निवेशक है. श्वार्जमैन ने संकेत दिए कि कंपनी अब इन्फ्रास्ट्रक्चर और प्राइवेट क्रेडिट के क्षेत्र में भी अपने कदम बढ़ाने की योजना बना रही है. इंटरव्यू के दौरान एक दिलचस्प और हल्का-फुल्का पल तब आया जब श्वार्जमैन ने अपनी पत्नी का फोन सुनने के लिए थोड़ा ब्रेक लिया. फोन पर उन्हें खबर मिली कि उनके बेटे और फिल्म निर्माता टेडी श्वार्जमैन की फिल्म 'ट्रेन ड्रीम्स' 98वें एकेडमी अवार्ड्स (ऑस्कर) के लिए नामांकित हुई है. यह सुनते ही श्वार्जमैन खुशी में हवा में मुक्का मारते हुए अपनी जीत का जश्न मनाने लगे.

बताते चलें कि श्वार्जमैन की यह बात न केवल भारत की आर्थिक संभावनाओं को उजागर करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि वैश्विक निवेशक देश की लंबी अवधि की स्थिरता और विकास क्षमता पर कितना भरोसा कर रहे हैं. उनका कहना है कि भारत ने अब खुद को वैश्विक मंच पर एक सशक्त और भरोसेमंद खिलाड़ी के रूप में स्थापित कर लिया है और आने वाले वर्षों में यह दुनिया की अर्थव्यवस्था में और भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →