Advertisement

यूक्रेन में हर दिन कितनी जमीन कब्जा कर रहा रूस? व्लादिमीर पुतिन ने खुद कर दिया खुलासा, कई शहर हाथ से निकले!

रूस ने यूक्रेन के साथ जंग में उसके कई इलाकों को अपने कब्जे में कर लिया है. क्रिमिया पहले से ही उसके पास है. इसके अलावा रूस ने इस साल अब तक 5000 किमी जमीन को कब्जा कर लिया है. इस संबंध में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बड़ा दावा किया है, जिसके मुताबिक रूस लगातार यूक्रेन के अहम और रणनीतिक जमीनों पर अपना कब्जा जमा रहा है.

करीब 3 साल की जंग के बावजूद रूस और यूक्रेन में से कोई भी पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं है. ट्रंप की मध्यस्थता की कोशिशें नाकाम होती हुई नजर आ रही हैं. इसी बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने एक दावे से हड़कंप मचा दिया है. उन्होंने पहली बार बताया है कि रूसी सेना ने यूक्रेन से कितनी जमीन हथियाई हैं. पत्रकारों से बात करते हुए पुतिन ने कहा कि रूस ने इस साल अब तक 5000 किमी जमीन को कब्जा कर लिया है.

यानी कि रूस ने जितनी जमीन जंग के बाद हासिल की हैं, वो यूक्रेन की कुल जमीन का 1 फीसदी है. पुतिन ने आगे कहा है कि हम अपने मिशन में लगातार कामयाब होते जा रहे हैं.

यूक्रेन की 20 प्रतिशत जमीन रूस के कब्जे में!

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट की मानें तो रूस ने 2022 में जंग शुरू होने के बाद से अब तक यूक्रेन के 20 प्रतिशत जमीन पर अपना कब्जा जमा लिया है. आपको बता दें कि यूक्रेन का कुल क्षेत्रफल ही 603,628 किमी है. अगर रूस के कब्जाए जमीन को किलोमीटर के हिसाब से देखें तो रूसी सेना ने यूक्रेन का करीब 1 लाख 20 हजार किमी जमीन को अपने कब्जे में ले लिया है. इस लिहाज से वह प्रतिदिन यूक्रेन का औसतन 125 किमी जमीन कब्जा रहा है.

रूस ने यूक्रेन के किन क्षेत्रों पर जमाया कब्जा

2022 में युद्ध की शुरुआत के बाद से रूस ने यूक्रेन के डोनबास, डोनेस्क और सुमी जैसे महत्वपूर्ण इलाकों पर कब्जा कर लिया है. कहा जा रहा कि इन इलाकों का रूस के कब्जे में जाने की वजह से यूक्रेन ब्लैक सी पर अपना संपर्क खोता जा रहा है. वहीं रूस की पूरी कोशिश है कि ब्लैक सी से यूक्रेन का किसी भी तरह कनेक्शन काट दिया जाए.

ज्ञात हो कि बीते दिनों व्हाइट हाउस में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेंलेस्की ने एक मैप जारी किया था. जिसमें बताया गया था कि रूस ने लुहांस्क का 99 प्रतिशत, डोनेस्क का 76 प्रतिशत, जपोरिजिया का 73 प्रतिशत और खेरसोन का 73 प्रतिशत के भू-भाग पर कब्जा कर लिया है. वहीं रूस ने 2014 में यूक्रेन के क्रीमिया पर कब्जा कर लिया था, तब से क्रीमिया रूसी कब्जे में ही है.

यूक्रेन ने जंग में रूस को कितना पहुंचाया नुकसान?
 
वहीं यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि जंग में रूस के अब तक 11 लाख 17 हजार सैनिक मारे जा चुके हैं. इतना ही नहीं पिछले 24 घंटे में रूस के करीब 1020 सैनिक या तो मारे गए या घायल हुए हैं. इसके अलावा जेलेंस्की के दावे के मुताबिक अब तक 427 रूसी प्लेन को तबाह किया जा चुका है.और तो और यूक्रेन ने रूस की एक पनडुब्बी (सब मरीन) और 28 बोट्स को भी बर्बाद कर दिया है.

यूक्रेन के दावे के मुताबिक जंग में रूस के 11238 टैंक भी बर्बाद हो चुके हैं. 33493 आर्टिलरी को भी नष्ट किया जा चुका है. यूक्रेन के साथ जंग में उत्तर कोरिया रूस की सीधी मदद कर रहा है.

यूक्रेन के बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा रहा रूस: जेलेंस्की

पुतिन के दावों से इतर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस पर नागरिक बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर कर जेलेंस्की ने लिखा कि रूस हमारे नागरिक बुनियादी ढांचे को नष्ट करने की खुलेआम कोशिश कर रहा है. हमारा गैस बुनियादी ढांचा, हमारी बिजली उत्पादन और ट्रांसमिशन, सबको नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.

जेलेंस्की ने कहा कि रूस की तरफ से की जा रही इस कार्रवाई पर दुनिया की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. उन्होंने कहा कि हम लड़ेंगे ताकि दुनिया चुप न रहे और रूस को प्रतिक्रिया का एहसास हो.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →