'इधर अफगान, उधर हिंदुस्तान, खुदा की कसम, इतना मारेंगे कि...', तालिबान की आसिम मुनीर को वार्निंग, कहा- बस फतवे की देर
पाकिस्तान की अब खैर नहीं है. तालिबान ने पाक आर्मी को सीधी चेतावनी देते हुए कहा है कि उस दिन से डरो जब अफगान के कबीले पाकिस्तानी फौज को अतिक्रमणकारी घोषित कर देंगे, खुद की कसम इतना मारेंगे कि इंडिया बॉर्डर तक सुरक्षित बचने की जगह नहीं मिलेगी, यानी इधर अफ़ग़ानिस्तान, उधर इंडिया से मार पड़ेगी.
Follow Us:
पाकिस्तान और अफगानिस्तान में तल्खी बढ़ती जा रही है. दोहा में कतर की मध्यस्थता में हुए सीज़फायर के बावजूद दोनों देशों के बीज जुबानी जंग जारी है. इसी बीच अफ़ग़ान की तालिबान सरकार में डिप्टी इंटीरियर मिनिस्टर और तालिबानी नेता मौलवी मोहम्मद नबी ओमारी ने आतंकिस्तान को सख़्त लहजे में वार्निंग देते हुए कहा है कि उस दिन से डरो जब अफगानी अवाम और कबीले पाकिस्तान को अतिक्रमणकारी घोषित कर देंगें. अगर ये फतवा कबीले जारी कर देते हैं तो पाक फौज को दौड़ा-दौड़कर मारेंगे और इंडिया बॉर्डर तक खदेड़ेंगे.
'खुदा की कसम इतना मारेंगे कि...'
ओमारी ने कहा कि अगर अफगान कबीलों और राष्ट्र ने अगर आपको धार्मिक फतवे के तहत अतिक्रमणकारी घोषित कर दिया तो खुदा की कसम आपको भारतीय सीमा तक भी पनाह नहीं मिल पाएगी.
आपको बताएं कि ओमारी की ये चेतावनी ऐसे समय में आई है जब दोनों देशों के बीच TTP के मुद्दे पर बीते 8 अक्टूबर से सीमा पर कई बार झड़पें हुई हैं और पाक आर्मी के जवानों सहित कई अफ़ग़ान लड़ाकों की भी जानें गई हैं.
दोनों देशों के बीच हिंसात्मक लड़ाई, अफगान प्रवासियों की अपने वतन वापसी के बीच तुर्की और कतर ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान को बातचीत की टेबल पर लाया, लेकिन तनाव बरकरार है.
'अमेरिका का गुलाम है पाकिस्तान!'
इतना ही नहीं तालिबान सरकार के मंत्री ने पाकिस्तान को इशारों ही इशारों में 'गुलाम' तक कह दिया. ओमारी ने कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो अमेरिका के गुलाम की तरह उसके इशारे पर नाचता है, काम करता है. उन्होंने कहा 'पाकिस्तान की नागरिक सरकार और सैन्य शासन हर काम दूसरों की मर्जी से करता है. दुनिया ने हाल ही में मिस्र में शहबाज शरीफ को डोनाल्ड ट्रंप की चापलूसी करते हुए देखा है.
अपने इलाके वापस लेगा अफगानिस्तान?
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सबसे बड़े विवाद की जड़ डूरंड लाइन का मुद्दा है. उन्होंने कहा कि 'डूरंड रेखा के पार के कुछ क्षेत्र किसी समय में अफगानिस्तान के हाथों से निकल गए थे. ओमारी के मुताबिक मौजूदा स्थिति में ये क्षेत्र आखिरकार अफगानिस्तान को फिर से वापस मिल सकता है, यानी कि तालिबान पाकिस्तान से ये अपना इलाका वापस ले सकता है.
पाकिस्तान-अफगानिस्तान में बनी सीजफायर पर सहमति
पिछले दो हफ्तों से अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं. पाकिस्तान ने सीमा पार कर काबुल और उसके आसपास के इलाकों में हवाई हमले किए हैं, जिसके जवाब में तालिबान ने भी पाकिस्तानी सेना पर सीमा पर कई हमले किए हैं. इन हमलों में दोनों पक्षों को भारी जानमाल का नुकसान उठाना पड़ा है. हालांकि इस बढ़ते तनाव के बीच एक राहत की खबर यह है कि कतर में रविवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बातचीत के बाद दोनों देश तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement