Advertisement

आखिर कौन है ये महिला जिससे पीछा छूटने पर ट्रंप ने ली चैन की सांस, संन्यास लेने पर मना रहे खुशियां

अमेरिका की प्रतिनिधि सभा की पहली महिला स्पीकर नैंसी पेलोसी ने घोषणा की है कि वह 2026 के चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगी. करीब 40 साल तक सैन फ्रांसिस्को का प्रतिनिधित्व करने वाली पेलोसी ने कहा कि वह मौजूदा कार्यकाल पूरा कर राजनीति से संन्यास लेंगी. उनके फैसले को अमेरिकी राजनीति में बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने उनके रिटायरमेंट पर खुशी जताते हुए फिर निशाना साधा है.

Donald Trump (File Photo)

अमेरिका की राजनीति से जुड़ी हुई मौजूदा वक़्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है. अमेरिका की प्रतिनिधि सभा की पहली महिला स्पीकर और सबसे प्रभावशाली नेताओं में शुमार नैंसी पेलोसी ने घोषणा की है कि वह 2026 के चुनाव में दोबारा मैदान में नहीं उतरेंगी. उन्होंने कहा है कि वह अपना मौजूदा कार्यकाल पूरा करेंगी और उसके बाद धीरे-धीरे राजनीति से संन्यास लेंगी. पेलोसी ने लगभग चार दशकों तक कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया और अमेरिकी राजनीति में महिलाओं के लिए नई राह बनाई. जो लोगों ने काफी सराहा. पेलोसी के इस फैसले को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप ने खुशी जाहिर की हैं. 

अमेरिकी की राजनीति में आएगा बड़ा बदलाव 

नैंसी पेलोसी का यह फैसला अमेरिकी राजनीति में एक बड़े बदलाव की ओर इशारा करता है. उन्होंने दो बार प्रतिनिधि सभा की स्पीकर के रूप में काम किया. पहली बार 2007 से 2011 और फिर 2019 से 2023 तक. इन दोनों कार्यकालों में उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी को एकजुट रखा और कई ऐतिहासिक विधेयक पास करवाए. बराक ओबामा के कार्यकाल में ‘अफोर्डेबल केयर एक्ट’ और ‘डॉड-फ्रैंक फाइनेंशियल रिफॉर्म एक्ट’ जैसे बड़े सुधार उनके नेतृत्व में पास हुए थे. उन्होंने हमेशा अमेरिकी लोकतंत्र की मजबूती और नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठाई.

पेलोसी ने जारी किया संदेश 

अपने वीडियो संदेश में पेलोसी ने कहा, 'मेरे शहर सैन फ्रांसिस्को के लिए मेरा संदेश है, अपनी शक्ति को पहचानो. हमने इतिहास रचा है, प्रगति की है और हमेशा आगे बढ़े हैं.' उन्होंने लोगों से लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी बनाए रखने की अपील की और कहा कि 'अब ज़रूरत है कि हम अपने आदर्शों और लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए पूरी निष्ठा से लड़ें.'

ट्रंप ने जताई खुशी

पेलोसी की घोषणा के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर उन पर निशाना साधा. ट्रंप ने कहा कि वे उनके रिटायरमेंट से खुश हैं. ट्रंप और पेलोसी के बीच पुराना राजनीतिक टकराव रहा है. जानकारी देते चलें कि पेलोसी ने ट्रंप के खिलाफ दो बार महाभियोग (Impeachment) की प्रक्रिया चलाई थी. एक बार यूक्रेन विवाद को लेकर और दूसरी बार 6 जनवरी 2021 के कैपिटोल हिल हमले के बाद पेलोसी ट्रंप के फैसले के खिलाफ मुखर थीं. 

डेमोक्रेटिक पार्टी में आ सकता है बड़ा बदलाव 

पेलोसी के फैसले के बाद अमेरिका के राजनीतिक जानकारों  का मानना है कि पेलोसी का संन्यास डेमोक्रेटिक पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन की शुरुआत है. उनके बाद पार्टी के युवा नेता आगे आने को तैयार हैं. हालांकि, अमेरिकी संसद में उनकी भूमिका और संघर्ष की छाप आने वाले दशकों तक महसूस की जाएगी.

बताते चलें कि नैंसी पेलोसी का राजनीतिक जीवन सिर्फ सत्ता की कहानी नहीं, बल्कि एक महिला के दृढ़ संकल्प, साहस और दूरदर्शिता का प्रतीक है. उन्होंने साबित किया कि नेतृत्व पुरुष/ महिला से नहीं, इरादों से तय होता है. उनका नाम हमेशा अमेरिकी लोकतंत्र के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE