ट्रंप की अकड़ हुई ढीली... ट्रेड वार्ता के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया भारत आने का प्लान, बोले- PM मोदी से है खास रिश्ता
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह अगले साल भारत की यात्रा पर आ सकते हैं. ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी लगातार बातचीत हो रही है और दोनों देशों के बीच ट्रेड डील पर चर्चा आगे बढ़ रही है. उन्होंने मोदी को महान नेता बताते हुए दावा किया कि भारत ने रूस से तेल खरीदना लगभग बंद कर दिया है.
Follow Us:
भारत पर भारी-भरकम टैरिफ थोपने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अकड़ अब ढीली पड़ती दिखाई दे रही है. पहले ट्रंप भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना दोस्त बताते हुए उन्हें महान नेता करार देते हैं. इसके बाद व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलाइन लेविट ने जानकारी दी कि अमेरिकी राष्ट्रपति की प्रधानमंत्री मोदी से लगातार बातचीत होती रहती है और वह उनका बहुत सम्मान करते हैं. इसी बीच अब ताज़ा जानकारी सामने आई है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले साल भारत की यात्रा पर आ सकते हैं.
दरअसल, शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने खुद इस बात के संकेत दिए कि आने वाले समय में भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्ते और मजबूत हो सकते हैं. ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच ट्रेड डील पर चर्चा सही दिशा में आगे बढ़ रही है और इस विषय पर उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लगातार बातचीत हो रही है. हालांकि, बातचीत के बीच ट्रंप अपने पुराने दावे को फिर से दोहराते हुए कहा कि भारत ने अब रूस से तेल खरीदना लगभग बंद कर दिया है.
अगले साल भारत जा सकता हूं: ट्रंप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ व्यापार समझौते पर चल रही बातचीत को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को सकारात्मक रुख दिखाया. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है. ट्रंप ने दावा किया कि भारत ने रूस से तेल की खरीद लगभग बंद कर दी है. उन्होंने मोदी को अपना मित्र बताते हुए कहा कि उनकी उनसे नियमित बातचीत होती है और प्रधानमंत्री ने उन्हें भारत आने का न्योता दिया है. ट्रंप ने मुस्कराते हुए कहा, 'हम इस पर विचार कर रहे हैं, और हां, मैं भारत ज़रूर जाऊंगा.' उन्होंने आगे भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक महान नेता हैं और अगले साल उनकी भारत यात्रा की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
भारत के लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि
इन सबके के बीच गौर करने वाली बात यह है कि हाल के दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया दावा किया है. उनका कहना है कि भारत जल्द ही रूस से कच्चे तेल की खरीद पूरी तरह बंद करने वाला है. ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर सहमति बनने की प्रक्रिया तेज़ हो गई है. हालांकि, भारत की ओर से इन दावों पर स्पष्ट प्रतिक्रिया दी गई है. सरकार ने कहा है कि देश अपनी ऊर्जा जरूरतों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और वह अपने नागरिकों के हितों की रक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाएगा. विदेश मंत्रालय ने साफ किया कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों से समझौता नहीं करेगा, चाहे अंतरराष्ट्रीय दबाव कितना भी क्यों न हो.
कई बार कर चुके हैं PM मोदी की प्रशंसा
वहीं दूसरी ओर, डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी दोस्ती का ज़िक्र करते हुए एक बार फिर उनकी जमकर तारीफ की है. कुछ दिन पहले ट्रंप ने मोदी को 'सबसे प्रभावशाली और आकर्षक नेता' बताया था. हालांकि, ट्रंप के कार्यकाल के दौरान जब उन्होंने भारत से आयातित वस्तुओं पर 50 फीसदी तक टैरिफ बढ़ा दिया था, तब दोनों देशों के संबंधों में तनातनी बढ़ गई थी. इसके बावजूद ट्रंप लगातार मोदी की प्रशंसा करते रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनके और प्रधानमंत्री मोदी के बीच कई बार फोन पर लंबी और सकारात्मक बातचीत हुई है, जिससे दोनों देशों के रिश्तों में नई ऊर्जा आई है.
बताते चलें कि डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयानों से यह साफ झलकता है कि वे भारत के साथ रिश्तों को नई ऊंचाई पर ले जाने के इच्छुक हैं. आने वाले महीनों में उनकी भारत यात्रा अगर तय होती है, तो यह दोनों देशों के बीच व्यापार और रणनीतिक संबंधों में नया अध्याय साबित हो सकता है. अब देखना यह होगा कि ट्रंप के वादे कितने हकीकत में बदलते हैं और भारत-अमेरिका की दोस्ती कितनी मजबूत होती है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement