‘शांत हो जाओ, चैन से सो जाओ…हम NATO पर हमला नहीं करेंगे’, यूरोप की बढ़ती सैन्य गतिविधियों पर पुतिन का साफ बयान
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कार्यक्रम में कहा कि रूस नाटो पर हमला नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि यूरोप तेजी से फौजी तैयारी कर रहा है और इसका जवाब रूस ‘बहुत बड़ा और तुरंत’ देगा.
Follow Us:
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है, तीन सालों से ज्यादा का वक्त हो चुका है पर ये रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस वॉर के कारण दुनिया का माहौल गर्म है. इन सब के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दक्षिणी रूस में आयोजित एक विदेश नीति कार्यक्रम में अमेरिका और यूरोप पर जमकर निशाना साधा और चेतावनी दी कि कि यूरोप अनावश्यक डर फैलाकर माहौल बिगाड़ रहा है.
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कार्यक्रम में कहा कि रूस नाटो पर हमला नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि यूरोप तेजी से फौजी तैयारी कर रहा है और इसका जवाब रूस ‘बहुत बड़ा और तुरंत’ देगा. पुतिन ने सख्त लहजे में कहा- ‘रूस कभी कमजोरी नहीं दिखाएगा. अगर कोई हमें चुनौती देना चाहता है तो कोशिश करके देख ले.’ उन्होंने साफ किया कि रूस की नाटो देशों पर हमला करने की कोई योजना नहीं है, लेकिन चेतावनी दी कि यूरोप अनावश्यक डर फैलाकर माहौल बिगाड़ रहा है.
नाटो पर हमला करने की बात ‘बकवास’- पुतिन
कार्यक्रम के दौरान अपने बयान में पुतिन ने नाटो पर हमला करने की बात को ‘बकवास’ करार दिया. इसके साथ ही उन्होंने यूरोपीय नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि ‘शांत हो जाओ, चैन से सो जाओ, और अपने शहरों की समस्याओं पर ध्यान दो. रूस से युद्ध एक मनगढ़ंत कहानी है.’
यूरोप सबसे बड़ी सेना बनाने का सपना देख रहा है. इसको ध्यान में रखते हुए राष्ट्रपति पुतिन ने खास तौर पर जर्मनी का जिक्र किया, पुतिन ने यूरोपीय नेताओं पर तंज भी कसा और कहा, ‘ये लोग युद्ध का डर दिखाकर हथियारों पर खूब पैसा बहा रहे हैं. बार-बार रूस से युद्ध की बातें करके डर का माहौल बना रहे हैं.’ उन्होंने मजाकिया अंदाज में ये भी कहा कि रूस के ड्रोन लिस्बन (पुर्तगाल) तक नहीं पहुंच सकते, क्योंकि वहां कोई निशाना नहीं है.
मैं अब डेनमार्क में ड्रोन नहीं भेजूंगा- पुतिन
इसके अलावा, रूस की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने भी पश्चिमी देशों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूरोप और नाटो रूस पर झूठे इल्जाम लगा रहे हैं, जैसे ड्रोन हमले या साइबर अटैक. जखारोवा ने इसे ‘शीत युद्ध’ नहीं, बल्कि ‘आग वाला टकराव’ बताया. उनका कहना था कि यूरोप इन इल्जामों का सहारा लेकर अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने का बहाना ढूंढ रहा है. हाल ही में डेनमार्क, एस्टोनिया और पोलैंड में ड्रोन व हवाई उल्लंघन की घटनाओं ने यूरोप में डर बढ़ा दिया है. पुतिन ने मजाक उड़ाते हुए कहा – ‘अब मैं डेनमार्क में ड्रोन नहीं उड़ाऊंगा.’
रूस कागज का शेर- ट्रंप
हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस को कागज का शेर बताया था. इस पर पुतिन ने भी पलटवार किया. उन्होंने यह भी तंज कसा कि अगर रूस कागजी शेर है, तो नाटो आखिर क्या है?
उन्होंने ट्रंप के रक्षा मंत्रालय का नाम बदलकर ‘डिपार्टमेंट ऑफ वॉर’ करने के विचार पर कहा ‘ये नाम तो थोड़ा ज्यादा आक्रामक लगता है. हमारे यहां मंत्रालय का नाम ‘डिफेंस’ है, क्योंकि हमारी मंशा किसी तीसरे देश पर हमला करने की नहीं है.’
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement