Advertisement

सेना भेजने को लेकर कैलिफोर्निया सरकार ने ट्रंप के खिलाफ दर्ज किया केस, कहा- US प्रेसिडेंट ने लिमिट क्रॉस कर दी

कैलिफोर्निया में ट्रंप प्रशासन के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह केस लॉस एंजेलिस में 2,000 नेशनल गार्ड सैनिकों को गवर्नर की मंजूरी के बिना तैनात करने के फैसले के खिलाफ दायर किया गया है.

10 Jun, 2025
( Updated: 11 Jun, 2025
05:47 PM )
सेना भेजने को लेकर कैलिफोर्निया सरकार ने ट्रंप के खिलाफ दर्ज किया केस, कहा- US प्रेसिडेंट ने लिमिट क्रॉस कर दी

अमेरिका के कैलिफोर्निया में ट्रंप प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह केस लॉस एंजेलिस में 2,000 नेशनल गार्ड सैनिकों को गवर्नर की मंजूरी के बिना तैनात करने के फैसले के खिलाफ दायर किया गया है. राज्य के अधिकारियों ने इस कदम को अवैध बताया है और कहा है कि पहले से ही बना तनावपूर्ण माहौल और बिगड़ सकता है.

ट्रंप ने पार कीं सारी हदें - रॉब बॉन्टा

कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल रॉब बॉन्टा ने सोमवार को इस मुकदमे की जानकारी देते हुए कहा कि "राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी हदें पार कर दी हैं. उन्होंने गवर्नर गैविन न्यूसम की सहमति के बिना सैनिक तैनात किए हैं. मैं साफ कर दूं, न कोई हमला हो रहा है और न ही कोई विद्रोह. राष्ट्रपति जानबूझकर जमीन पर अराजकता और संकट पैदा कर रहे हैं, ताकि अपने राजनीतिक हित साध सकें."

मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि ट्रंप ने उस संघीय कानून का दुरुपयोग किया है जो केवल विशेष परिस्थितियों में राष्ट्रपति को सैनिक भेजने की अनुमति देता है, जैसे कोई विदेशी हमला या अमेरिकी सरकार के खिलाफ बड़ा विद्रोह. 

MSNBC को दिए एक इंटरव्यू में गवर्नर न्यूसम ने कहा है, "ट्रंप इस पूरे मामले में आग में घी डालने जैसा काम कर रहे हैं. यह सिर्फ अवैध नहीं, बल्कि अनैतिक और असंवैधानिक भी है. हम इस फैसले को अदालत में चुनौती देंगे." गवर्नर का मानना है कि यह कदम पूरी तरह से राजनीतिक मंशा से प्रेरित हो सकता है. 

पीछे नहीं हटेंगें ट्रंप के सैनिक 

यह तैनाती तब की गई है जब इमिग्रेशन छापों के खिलाफ लॉस एंजेलिस में हिंसक प्रदर्शन भड़क उठे थे. लेकिन गवर्नर न्यूसम और अन्य डेमोक्रेट नेताओं का कहना है कि राज्य सरकार इन हालातों को खुद संभाल सकती है और इसमें संघीय सरकार की दखलअंदाजी की जरूरत नहीं है.

इस विरोध के बावजूद ट्रंप प्रशासन ने पीछे हटने के संकेत नहीं दिए हैं. पेंटागन ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर और सैनिक भेजे जाएंगे. रविवार को यूएस नॉर्दर्न कमांड ने कहा कि दक्षिण कैलिफोर्निया में तैनात करीब 500 मरीन्स को लॉस एंजेलिस भेजने के लिए तैयार रखा गया है.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
Tablet से बड़ा होता है साइज, Oral S@X, Size लड़कियों के लिए मैटर करता है? हर जवाब जानिए |Dr. Ajayita
Advertisement
Advertisement