बांग्लादेश में पर्दे पर शेख हसीना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस Nusraat Faria मर्डर केस में गिरफ्तार
बांग्लादेशी एक्ट्रेस नुसरत फारिया को ढाका एयरपोर्ट पर हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वो शेख हसीना की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभा चुकी हैं. जानिए इस हाई प्रोफाइल केस से जुड़ी पूरी जानकारी.
Follow Us:
बांग्लादेश की जानी-मानी एक्ट्रेस और मॉडल नुसरत फारिया को ढाका एयरपोर्ट पर उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया जब वो विदेश यात्रा के लिए रवाना हो रही थीं. ये गिरफ्तारी एक गंभीर आपराधिक मामले से जुड़ी है जिसमें उन पर हत्या की कोशिश और षड्यंत्र रचने का आरोप है.
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों के अनुसार, ये मामला जुलाई 2024 का है, जब ढाका में सरकार विरोधी छात्र आंदोलन के दौरान एक छात्र पर जानलेवा हमला हुआ था. उस घटना की जांच के दौरान नुसरत फारिया का नाम सामने आया. जांच एजेंसियों को संदेह है कि वो हमले की योजना में शामिल थीं.
इस मामले में फारिया के साथ-साथ 17 अन्य फिल्म और टेलीविजन कलाकारों के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि पहले से ही नुसरत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी था.
गिरफ्तारी की पुष्टि और आगे की कार्रवाई
18 मई को, जैसे ही नुसरत फारिया ढाका एयरपोर्ट पर पहुंचीं, पुलिस ने उन्हें मौके पर ही हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए जांच एजेंसियों को सौंप दिया. इस कार्रवाई की पुष्टि ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सुजान हक ने स्थानीय मीडिया से की है.
कौन हैं नुसरत फारिया?
नुसरत फारिया ने अपने करियर की शुरुआत रेडियो जॉकी और टीवी प्रजेंटर के रूप में की थी, और बाद में 2015 में फिल्म 'आशिकी: ट्रू लव' से सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू किया. उन्हें खास पहचान 2023 में आई इंडो-बांग्लादेशी बायोपिक मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन से मिली, जिसमें उन्होंने शेख हसीना की भूमिका निभाई थी.
एक्ट्रेस की गिरफ्तारी के बाद उनके प्रशंसकों में शोक और आश्चर्य की लहर है. सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है ,कई लोग इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं, जबकि कुछ इसे राजनीतिक साजिश भी मान रहे हैं. नुसरत फारिया की अब तक की देशभक्ति वाली छवि और चमकदार फिल्मी करियर अब इस गंभीर आरोप की वजह से शक के घेरे में आ गए हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें