Advertisement

बांग्लादेश पहुंचा आसिम मुनीर का डिप्टी... भारत की बंगाल सीमा के इतने करीब क्या प्लान बना रही है पाकिस्तानी सेना?

अफगानिस्तान में नाकाम रहने के बाद पाकिस्तान अब बांग्लादेश में भारत विरोधी साजिश रचने में जुट गया है. पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर के डिप्टी जनरल शमशाद मिर्जा ढाका में हैं और उन्होंने अंतरिम सरकार प्रमुख मोहम्मद यूनुस सहित सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की है. माना जा रहा है कि पाकिस्तान, बांग्लादेश को अपने पाले में लाकर भारत के खिलाफ नई रणनीति बना रहा है.

Asim Munir (File Photo)

भारत के खिलाफ अपने नापाक इरादों के लिए पाकिस्तान अब एक बार फिर साजिश रचने में जुट गया है. अफगानिस्तान में भारत विरोधी रणनीति को अंजाम देने में नाकाम रहने के बाद अब पाकिस्तान ने अपना रुख बांग्लादेश की ओर मोड़ लिया है. सूत्रों के मुताबिक पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर के डिप्टी और देश के नंबर दो जनरल शमशाद मिर्जा इन दिनों बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मौजूद हैं. उनका यह दौरा दोनों देशों के बीच नई रणनीतिक जुगलबंदी की तरफ इशारा करता है.

जानकारी के अनुसार, जनरल मिर्जा ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की है. इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश की तीनों सेनाओं के प्रमुखों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार खलील-उर-रहमान के साथ भी अहम बैठक की है. इस दौरान पाकिस्तान के उच्चायुक्त इमरान हैदर भी मौजूद रहे. माना जा रहा है कि इन बैठकों में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सैन्य सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा हुई है.

नई साजिश में जुटा पाकिस्तान 

दरअसल, पिछले साल शेख हसीना सरकार का तख्तापलट होने के बाद बांग्लादेश में सत्ता अब अंतरिम सरकार के हाथों में है. शेख हसीना को भारत की करीबी और कट्टरपंथियों के विरोधी के रूप में जाना जाता था. उनकी सत्ता से विदाई के बाद पाकिस्तान को यह मौका मिल गया कि वह ढाका को अपने प्रभाव में लेने की कोशिश करे. वहीं मोहम्मद यूनुस, जो अब अंतरिम सरकार चला रहे हैं, उन पर कट्टरपंथी समूहों के प्रति नरमी बरतने के आरोप लग रहे हैं. इसी बातों को ध्यान में रखते हुए अब कराची और ढाका के बीच सीधी उड़ानें शुरू हो गई हैं. पाकिस्तानी जहाजों की भी बांग्लादेश में एंट्री मिल गई है. यह सब ऐसे वक्त में हो रहा है जब दोनों देशों के बीच सैन्य रिश्तों को फिर से ज़िंदा करने की कोशिशें तेज हो चुकी हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान इस दोस्ती का इस्तेमाल भारत के खिलाफ नई रणनीति तैयार करने में करना चाहता है.

भारत से सटे इलाकों पर पाकिस्तान की नजर 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जनरल मिर्जा जल्द ही बांग्लादेश-भारत सीमा से सटे इलाकों का दौरा कर सकते हैं. इनमें कॉक्स बाजार, उखिया, टेकनाफ, मौलवीबाजार और हबीगंज जैसे इलाके शामिल हैं. ये वही क्षेत्र हैं, जहां आईएसआई की सक्रियता 1971 से पहले भी देखी गई थी. अब फिर से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इन्हीं इलाकों में अपना पुराना नेटवर्क मजबूत करने की कोशिश में है. भारत की सुरक्षा एजेंसियां भी इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. खुफिया सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान और बांग्लादेश की बढ़ती नज़दीकियां भारत के पूर्वोत्तर और बंगाल सीमाओं के लिए चिंता का विषय बन सकती हैं. जानकारों का मानना है कि यह सिर्फ सैन्य सहयोग नहीं, बल्कि भारत के खिलाफ एक बड़े भू-राजनीतिक खेल की साजिश भी हो सकती है.

बताते चलें कि पाकिस्तान की यह नई चाल दक्षिण एशिया की स्थिरता के लिए खतरा बन सकती है. बांग्लादेश में उसकी बढ़ती सक्रियता और सैन्य संबंधों की कोशिशें भारत के खिलाफ नए मोर्चे खोलने की तैयारी जैसी दिख रही हैं. ऐसे में भारतीय एजेंसियां हर हलचल पर पैनी नजर रखे हुए हैं, ताकि किसी भी साजिश को शुरू होने से पहले ही नाकाम किया जा सके.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →