Advertisement

चीन के सबसे बड़े दुश्मन ने माना भारत का लोहा…PM मोदी की जमकर तारीफ, बताया- रक्षा कवच

फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर ने भारत को अच्छा दोस्त करार दिया. मार्कोस जूनियर ने कहा, हम अपनी कई चिंताओं के समाधान के लिए भारत की ओर रुख कर सकते हैं.

22वें आसियान शिखर सम्मेलन में PM मोदी ने साथी देशों को मित्रता  और साझेदारी का मजबूत संदेश दिया. मलेशिया में हुए इस शिखर सम्मेलन में PM मोदी की जमकर तारीफ हुई. आसियान में चीन के सबसे बड़े दुश्मन ने भारत को अपना सबसे करीबी दोस्त और सहयोगी बताया. चीन का ये दुश्मन देश है फिलीपींस. 

फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर ने भारत को अच्छा दोस्त करार दिया. मार्कोस जूनियर ने कहा, हम अपनी कई चिंताओं के समाधान के लिए भारत की ओर रुख कर सकते हैं. उन्होंने जोर दिया कि, भारत इस क्षेत्र में आसियान को बहुत कुछ दे सकता है. दरअसल, फिलीपींस और चीन के बीच दक्षिण चीन सागर में द्वीपों को लेकर विवाद है. जबकि, भारत और फिलीपींस के रक्षा संबंध हाल के दिनों में ज्यादा मजबूत हुए हैं. हालांकि चीन के साथ भी भारत अपने रिश्ते सामान्य करने की ओर बढ़ रहा है. 

वैश्विक चुनौतियों के लिए भारत से उम्मीद 

फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस जूनियर ने कहा, मैं खुद देख रहा हूं कि वैश्विक दक्षिण के राष्ट्रों के रूप में हम साझा चुनौतियों का सामना करते हैं और हमारे बीच गहन सहयोग की जरूरत है. इसके लिए मार्कोस ने भारत से उम्मीद जताई. उन्होंने कहा, भारत एक क्षेत्र के रूप में आसियान को बहुत कुछ दे सकता है. जो दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है. उन्होंने भारत के साथ पार्टनरशिप की भी तारीफ की. 

मार्कोस जूनियर ने जताया भारत का आभार 

मार्कोस जूनियर ने कहा, हम अपनी साझा चिंताओं के समाधान के लिए भारत की ओर भी देख सकते हैं. एक समुद्री और पुरातात्विक राष्ट्र के रूप में भारत काफी अहमियत रखता है. क्योंकि हमारे समुद्र पूरे हिंद-प्रशांत क्षेत्र की शांति और समृद्धि में योगदान करते हैं. उन्होंने कहा, ऐसे में मैं PM मोदी को अंतर्राष्ट्रीय कानून और हमारे महासागर में कानून के शासन के लिए भारत के निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं.

भारत-आसियान के रिश्ते कई वर्षों पुराने हैं. PM मोदी ने एक्‍ट ईस्‍ट पॉल‍िसी को नया मुकाम दिया है. आस‍ियान देशों के साथ भारत व्यापार में तेजी ला रही है. साथ-साथ कल्‍चरल र‍िश्ते और डिफेंस डील भी हो रही है. भारत और आसियान के बीच विश्वास का नया रिश्ता कायम हुआ है. ये ही वजह है कि आसियान के देश भारत पर भरोसा जता रहे हैं. वैश्विक मुद्दों और चुनौतियों पर भारत की ओर देख रहे हैं. 

क्या है चीन और फिलीपींस के बीच का विवाद? 

दक्षिण चीन सागर को लेकर फिलीपींस का चीन के साथ तनाव है. फिलीपींस को इस क्षेत्र में विवादित स्थलों के पास चीनी जहाजों के साथ बार-बार टकराव का सामना करना पड़ रहा है. फिलीपींस का आरोप है कि, चीन ने जानबूझकर फिलीपींस के सरकारी जहाज को टक्कर मारी है. इसके साथ-साथ विवादित क्षेत्र के एक द्वीप के पास क्षति पहुंचाने का भी आरोप लगाया है. 

 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →