‘मुझे लादेन का भी क्रेडिट दो’ मोस्ट वांटेड आतंकी पर ट्रंप का बड़ा दावा, 9/11 से जुड़े इस खुलासे में कितना दम?
दुनिया की सभी जंग रुकवाने का क्रेडिट लेने वाले ट्रंप अब मोस्ट वांटेड आतंकी रहे लादेन का क्रेडिट भी लेने को तैयार हैं. इसके लिए उन्होंने बकायदा फुल प्रूफ प्लान भी बना लिया है.
Follow Us:
इजरायल-हमास, यूक्रेन-रूस, भारत-पाकिस्तान. दुनिया के किसी भी कोने में कहीं से भी संघर्ष की खबर आए अमेरिका अपनी चौधराहट दिखाने आ ही जाता है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तो हद ही कर रहे हैं. दुनिया की सभी जंग रुकवाने का क्रेडिट लेने वाले ट्रंप अब मोस्ट वांटेड आतंकी रहे लादेन का क्रेडिट भी लेने को तैयार हैं. इसके लिए उन्होंने बकायदा फुल प्रूफ प्लान भी बना लिया है.
डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकी ओसामा बिन लादेन को लेकर बड़ा दावा किया है. ट्रंप ने दावा किया कि, उन्होंने 9/11 हमलों के एक साल पहले ही ओसामा बिन लादेन के बारे में चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा, याद है मैंने ओसामा बिन लादेन के बारे में ठीक एक साल पहले लिखा था, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले से एक साल पहले और मैंने कहा था, 'तुम्हें ओसामा बिन लादेन पर नजर रखनी होगी' मुझे थोड़ा क्रेडिट तो लेना ही होगा.
ट्रंप का लादेन पर दावा दूरदर्शिता या नया हथकंडा?
ट्रंप ने ये सनसनीखेज दावा वर्जीनिया के नॉरफॉक में अमेरिकी नौसेना की 250वीं वर्षगांठ पर किया. यहां ट्रंप ने अपने भाषण में कहा, न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले से एक साल पहले ही 9/11 हमलों के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन के बारे में चेतावनी दे दी थी लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं मानी. उन्होंने आगे जोड़ा, मैंने ओसामा बिन लादेन नाम के किसी व्यक्ति को देखा और मुझे वह पसंद नहीं आया, तभी उसके खतरनाक इरादे सभी को बता दिए थे, लेकिन लोगों ने मेरी चेतावनी को नजरअंदाज किया. ट्रंप ने तंज कसते हुए कहा, इस मामले में मुझे क्रेडिट मिलना ही चाहिए. क्योंकि कोई और नहीं देगा.
ट्रंप अपने इस नए दावे से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. ट्रंप समर्थक जहां इसे उनकी दूरदर्शी सोच बता रहे हैं. तो वहीं, कुछ लोग ट्रंप के दावे को महज राजनीतिक हथकंडा करार दे रहे हैं. ट्रंप अपने इस नए दावे और क्रेडिट की मांग को लेकर हंसी का पात्र भी बन गए. एक यूजर ने लिखा, एक दिन वह इस बात का श्रेय भी लेंगे कि पृथ्वी घूम रही है. किसी ने लिखा, ट्रंप ने दुनिया के सभी आतंकियों के बारे में पहले ही बोल दिया था.
ओसामा बिना लादेन पर ट्रंप ने किताब में क्या लिखा था?
ट्रंप ने अपनी किताब ‘द अमेरिका वी डिजर्व’ का जिक्र किया. यह किताब 9/11 हमले के एक साल पहले साल 2000 में प्रकाशित हुई थी. किताब में ट्रंप ने ओसामा बिन लादेन के बारे में लिखा था. किताब के एक पन्ने में उन्होंने ओसामा बिन लादेन पर लिखा कि, मैंने किसी को देखा जिसका नाम ओसामा बिन लादेन है. यह जनता का दुश्मन नंबर एक है. अमेरिकी विमान उसके शिविरों को ध्वस्त करते हैं, लेकिन वह बच निकलता है. किसी चट्टान के नीचे छिप जाता है. हमें फिर से एक नए दुश्मन का सामना करना पड़ता.
हालांकि इससे कहीं ये क्लियर नहीं होता कि ट्रंप ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले को लेकर लादेन के लिए आगाह किया था या नहीं.
कब और कैसे मारा गया था आतंकी ओसामा बिन लादेन?
2 मई 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में ओबामा को मारा गया था. तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आदेश पर लादेन के खात्मे के लिए ऑपरेशन चलाया गया था. जिसका नाम ऑपरेशन नेप्च्यून स्पीयर था. अमेरिकी नेवी सील्स की एक स्पेशल टीम ने इस सीक्रेट ऑपरेशन को अंजाम दिया. एबटाबाद में सैन्य एकेडमी के पास लादेन का एक बड़ा और सुरक्षित कंमाउंड था. 1 मई 2011 की रात अमेरिकी नेवी सील्स की टीम दो ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टरों से कंपाउंड में उतरी और लगभग 40 मिनट के ऑपरेशन में लादेन को मार गिराया. ओसामा बिन लादेन 1998 से अमेरिका की मोस्ट वांटेड लिस्ट में था और 9/11 हमलों के बाद उसकी तलाश तेज हो गई थी. इस ऑपरेशन को अमेरिका ने बिना पाकिस्तान सरकार को बताए अंजाम दिया था.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement