Advertisement

कौन है TTP का टॉप कमांडर अहमद काजिम? जिसकी चेतावनी से थर-थर कांपी पाकिस्तानी सेना!

TTP की इस ललकार के बाद ये तो साफ हो गया कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव अभी कम नहीं होने वाला.

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) वो आतंकी संगठन है जो पाकिस्तान से ही निकला है और अब पाकिस्तान के लिए ही चुनौती बना हुआ है. TTP के लड़ाके पाकिस्तानी सेना को खुली चुनौती तो दे ही रहे हैं साथ ही साथ सेना प्रमुख आसिम मुनीर को भी चेतावनी दे रही है. 

8 अक्टूबर को TTP ने पाकिस्तान में जवाबी हमला किया था. जिसका वीडियो जारी करते हुए इस सगंठन ने दावा किया है कि, पाकिस्तान के 22 सैनिक मारे गए हैं. जबकि पाकिस्तान ने 11 सैनिकों के मारे जाने का दावा किया था. वीडियो में TTP ने पाकिस्तानी सैनिकों से छीने गए हथियार, वाहन और ड्रॉन भी दिखाए. वीडियो में TTP का कमांडर अहमद काजिम ने आसिम मुनीर को ललकारा है.

TTP कमांडर अहमद काजिम ने आसिम मुनीर को क्या चेतावनी दी? 

वीडियो में अहमद काजिम कहता दिखा कि, आपके सामने यह जो गाड़ी खड़ी है, यह मुजाहिद्दीन को अल्लाह ने दे दी है. दो दिन पहले हुई जंग में दुश्मन के जान और माल का भारी नुकसान हुआ. उनकी गाड़ी हमने जला दी. मुजाहिद्दीन को कई हथियार मिले हैं. इंशा अल्लाह यह जंग का सिलसिला जारी रहेगा. काजिम ने आसिम मुनीर को चैलेंज करते हुए कहा कि, अगर आप (पाक सेना के बड़े अधिकारी) मर्द हैं, मां का दूध पिया है तो आम सैनिकों को भेड़-बकरियों की तरह भेजने की जगह खुद मैदान में आओ. हम आपको जंग का मजा चखाएंगे. 

TTP ने वीडियो में 22 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के दावे को दोहराया. इनमें मेजर तैयब और कर्नल जुनैद भी शामिल थे. TTP की इस ललकार के बाद ये तो साफ हो गया कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव अभी कम नहीं होने वाला. 

कौन है TTP कमांडर अहमद काजिम? 

वहीं, अहमद काजिम पर पाकिस्तान ने 10 करोड़ का इनाम घोषित कर रखा है. 8 अक्टूबर को पाकिस्तानी सेना पर हुए हमले का नेतृत्व अहमद काजिम ने ही किया था. वह TTP का ‘शैडो गवर्नर’ माना जाता है. इस वीडियो के बाद पाकिस्तानी सेना, आसिम मुनीर और पूरी हुकूमत की नींद उड़ गई है. 

काजिम TTP के एक खतरनाक धड़े का लीडर है. 21 अक्टूबर 2025 को ही पाकिस्तानी सेना के शीर्ष अधिकारियों ने काजिम की 
गिरफ्तारी या जानकारी देने वाले को 10 करोड़ का इनाम देने का ऐलान किया था. माना जा रहा है अहमद काजिम ने वीडियो जारी कर न केवल पाकिस्तानी सेना के हौसलों को पस्त किया है बल्कि मनोवैज्ञानिक जवाब भी बना दिया. TTP लगातार ताकतवर हो रहा है जिससे पाकिस्तान पर हमले बढ़े हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →