बिहार जाकर सीएम योगी आदित्यनाथ यूं ही नहीं कह रहे हैं अब नो कर्फ्यू… नो दंगा… यूपी में सब चंगा… दरअसल यूपी वालों ने एक वक्त ऐसा भी देखा है... जब साल साल 2012 में चुनाव जीत कर अखिलेश यादव यूपी की सत्ता में आए… और अगले ही साल 2013 में पश्चिमी यूपी का जिला मुजफ्फरनगर दंगों की आग में जल उठा, जिसकी याद दिलाकर ओवैसी ने अखिलेश को गजब लताड़ा !