क्या आधार कार्ड के बिना नहीं बनेगा आयुष्मान कार्ड? चिंता मत करिए, जानें इससे निपटने का तरीका
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए क्या आधार कार्ड जरूरी है. चिता मत करिए, दूसरे कुछ दस्तावेजों के जरीए भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, अब इस प्रोसेस का ध्यान रखें.
Follow Us:
हेल्थ का ध्यान रखना सबसे जरूरी है. स्वास्थ्य सभी के जीवन का सबसे जरूरी पहलू है. अक्सर देखने को मिलता है कि महंगी बीमारियों के इलाज में पानी की तरह पैसा बह जाता है. अचानक से कोई इमरजेंसी आ जाए तो आपकी सारी इन्वेस्टमेंट या पैसा अस्पतालों के खर्चे और दवाइयों में लगता है. सालों की जोड़ी हुई बचत पलभर में मेडिकल में खर्च हो जाती है.
इससे बचने के लिए लोग तरह-तरह के हेल्थ इंश्योरेंस अपने साथ लेकर चलते हैं, आख़िर कब इसकी ज़रूरत पढ़ जाए. हेल्थ इंश्योरेंस कराने से अचानक से बीमारियों के इलाज में जो पैसे खर्च होते हैं, उससे आप बच जाते हैं.
क्या आधार कार्ड के बिना आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा सकते?
अब तो लोग आयुष्मान कार्ड भी बनवाने लगे हैं, सरकार की इस योजना का मकसद है, ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी स्वास्थ संबंधी परेशानियों के लिए इस कार्ड का इस्तेमाल करके अपनी बीमारी का इलाज करवा सकते हैं. लेकिन आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेजों यानि डॉक्यूमेंट्स का होना बेहद ही ज़रूरी है. जिसमें आधार कार्ड भी काफी जरूरी है. अब बहुत से लोग ये सोच रहे होंगे की अगर उनके पास आधार कार्ड तो है नहीं, तो फिर क्या वो आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा सकते
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए ज़रूरी ये दस्तावेज
अगर आपके मन में एक बार के लिए भी ये ख्याल आ रहा है कि बिना आधार कार्ड के आयुष्मान कार्ड नहीं बन सकता है, तो चिंता मत करिए, ऐसा बिलकुल भी नहीं है. आप बिना आधार कार्ड के भी आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप अन्य दस्तावेजों जैसे वोटर आईडी, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या जन्म प्रमाण पत्र जैसे अन्य पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर सकते हैं, सरकार ने आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कई दस्तावेजों को मान्यता दी है, ताकि को इस कार्ड का लाभ उठाकर अपना इलाज करवा सकें.
राशन कार्ड का होना बेहद जरूरी
सबसे ख़ास बात जो आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जरूरी है. वो है आपका नाम लाभार्थी डेटाबेस यानि SECC लिस्ट या राशन कार्ड के आधार पर तैयार लिस्ट में शामिल होना. अगर आपका नाम इसमें हैं तो आधार कार्ड के बिना भी आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. बाद आपको अपनी पहचान के लिए अन्य दस्तावेज देने होंगे.
कहां जाकर बनवाएं आयुष्मान कार्ड!
कई लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि आख़िर आयुष्मान कार्ड कहां से बनवाएँ, तो इसकी भी चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र या अस्पतालों में बने हेल्प डेस्क पर जाकर सहायता ले सकते हैं. वहां मौजूदा अधिकारी आपके दस्तावेज चेक करेंगे और अगर आपकी पहचान सत्यापित हो जाती है और आपका कार्ड बन जाएगा.
सरकार चाहती हर कोई आयुष्मान कार्ड का लाभ उठाए
बता दे कि सरकार चाहती है कि उनकी इस योजना का हर कोई लाभ उठाए, कोई भी इलाज से वंचित ना रह पाए. इसलिए सरकार ने आधार कार्ड के अलावा अन्य दस्तावेजों को लेकर भी मंजुरी दे दी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आयुष्मान कार्ड बनवा सके और इसका लाभ उठा सकें. इसलिए अगर आपके पास आधार कार्ड नही है तो आप दूसरे दस्तावेजों से भी आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement