Advertisement

बच्चों के लिए UIDAI का खास उपहार : आधार अपडेट फीस एक साल के लिए जीरो, 6 करोड़ को होगा सीधा फायदा!

UIDAI ने दिवाली से पहले 5 और 15-17 साल के बच्चों के लिए आधार बायोमेट्रिक अपडेट (MBU-1, MBU-2) की फीस एक साल के लिए माफ कर दी. 1 अक्टूबर 2025 से लागू इस फैसले से 6 करोड़ बच्चों को फायदा होगा. अपडेट न होने से आधार निष्क्रिय हो सकता है.

दिवाली से पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने देश के लाखों परिवारों को खुशखबरी दी है. आधार कार्ड के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (MBU-1 और MBU-2) की फीस को एक साल के लिए पूरी तरह माफ कर दिया गया है. यह नियम 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो चुका है और 30 सितंबर 2026 तक चलेगा.

UIDAI के इस फैसले से करीब 6 करोड़ बच्चों को फायदा होगा, जिनके लिए 5 और 15-17 साल की उम्र में बायोमेट्रिक अपडेट जरूरी है. पहले इसकी फीस ₹100-₹125 थी, जो अब फ्री होगी. UIDAI का कहना है कि यह कदम बच्चों के आधार को अपडेट रखने और सरकारी योजनाओं तक पहुंच आसान बनाने के लिए है.

बायोमेट्रिक अपडेट क्या और क्यों जरूरी?

आधार कार्ड में 5 साल से कम उम्र के बच्चों का सिर्फ फोटो और बेसिक डिटेल्स (जैसे नाम, पता) लिया जाता है, बायोमेट्रिक्स (उंगलियों के निशान, आंखों का स्कैन) नहीं. लेकिन 5 साल की उम्र में पहला अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (MBU-1) कराना पड़ता है. इसी तरह, 15-17 साल में दूसरा अपडेट (MBU-2) जरूरी है. अगर ये अपडेट समय पर न हो, तो आधार निष्क्रिय हो सकता है, जिससे स्कूल, स्कॉलरशिप या सरकारी योजनाओं में दिक्कत आ सकती है. अब ये दोनों अपडेट फ्री होंगे, जिससे माता-पिता की जेब पर बोझ नहीं पड़ेगा.

पहले कितना था चार्ज, अब क्या बदला?

पहले 5 साल के बच्चों के लिए MBU-1 की फीस ₹100 थी (7 साल तक फ्री था), और 15-17 साल के लिए MBU-2 की फीस ₹125 थी (17 साल तक फ्री). अब UIDAI ने इन दोनों को एक साल के लिए पूरी तरह फ्री कर दिया है. हालांकि, वयस्कों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट की फीस ₹100-₹200 बनी रहेगी. साथ ही, डेमोग्राफिक अपडेट (जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर) की फीस को 1 अक्टूबर 2025 से ₹50 से बढ़ाकर ₹75 कर दिया गया है. UIDAI का कहना है कि ये बढ़ोतरी सिस्टम को मेंटेन करने की लागत के लिए है.

अपडेट कैसे और कहां करवाएं?

  • ऑफलाइन: नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर या चुनिंदा डाकघरों में अपडेट करवाएं. बच्चों के लिए माता-पिता का आधार लिंक होना जरूरी है. जरूरी डॉक्यूमेंट्स (जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल ID) साथ लाएं.
  • ऑनलाइन: myAadhaar पोर्टल (myaadhaar.uidai.gov.in) पर लॉगिन करके अपॉइंटमेंट बुक करें. अपडेट के बाद Update Request Number (URN) मिलेगा, जिससे स्टेटस चेक कर सकते हैं.
  • होम सर्विस: घर पर अपडेट के लिए ₹700 (GST सहित) लगेंगे. ये ऑप्शन उन परिवारों के लिए है जो सेंटर नहीं जा सकते.
  • UIDAI ने साफ किया कि फ्री अपडेट सिर्फ बच्चों (5 और 15-17 साल) के लिए है.

सरकार का मकसद: आधार को और मजबूत करना

UIDAI के मुताबिक, ये छूट बच्चों के आधार को एक्टिव और अपडेट रखने के लिए है, ताकि वो स्कूल, स्कॉलरशिप, और सरकारी योजनाओं का फायदा ले सकें. फ्री अपडेट से आधार की सटीकता बढ़ेगी और फर्जीवाड़ा कम होगा. साथ ही, डिजिटल इंडिया को बढ़ावा मिलेगा. UIDAI ने बताया कि 2028 में फीस का फिर से रिव्यू होगा. अनुमान है कि 6 करोड़ बच्चों के आधार अपडेट से सिस्टम और पारदर्शी होगा.

माता-पिता को सलाह:

अगर आपके बच्चे 5 साल या 15-17 साल के हैं, तो ये मौका न छोड़ें. फ्री अपडेट की सुविधा सिर्फ एक साल (30 सितंबर 2026 तक) है. UIDAI की वेबसाइट पर जरूरी डॉक्यूमेंट्स चेक करें और सेंटर पर अपॉइंटमेंट लें. देर करने से आधार निष्क्रिय हो सकता है. अधिक जानकारी के लिए uidai.gov.in पर जाएं या 1947 पर कॉल करें. इस दिवाली, बच्चों का आधार अपडेट करवाएं और टेंशन फ्री रहें!

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE