Advertisement

रिटायरमेंट के बाद सरकार की ये स्कीम है कमाल, पति-पत्नी दोनों को मिलेगी 10 हजार रुपये की पेंशन, जानिए कैसे

अगर कोई दंपती पेंशन स्कीम ढूंढ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. यह स्कीम बड़े कमाल की है. आप दोनों पति-पत्नी 10 हजार रुपये की पेंशन हासिल कर सकते हैं. जानें कैसे.

जो भी लोग नौकरी कर रहे हैं उन सभी लोगों को अपने रिटायरमेंट की चिंता सताती है. बहुत से लोगों को लगाता है कि रिटायरमेंट के बाद खर्चा कैसे चलेगा. क्योंकि उनके पास कोई स्टेबल इनकम सोर्स नहीं होता है. लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऐसे में रिटायरमेंट स्कीम्स आपके लिए संजीवनी साबित हो सकती हैं.


इसके लिए बहुत सी प्राइवेट और सरकारी स्कीम्स मौजूद है. लेकिन आज बात करेंगे अटल पेंशन योजना की, जिसे काफी अच्छी स्कीम मानी जाती है. इसमें पति-पत्नी दोनों को एक साथ में 10 हजार रुपये तक की पेंशन मिल सकती है.


सरकार ने इस स्कीम को असंगठित क्षेत्र के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया है. योजना का मकसद था कि कम आय वर्ग के लोग भी पेंशन का लाभ मिलना. इस योजना में जुड़कर आप और आपके जीवनसाथी दोनों को आजीवन पेंशन मिल सकती है.

अटल पेंशन योजना में 60 साल की उम्र के बाद 1000 से 5000 तक की मंथली पेंशन दी जाती है. अगर पति और पत्नी दोनों इसमें अलग-अलग खाता खोलते हैं, तो दोनों को 5,000-5,000 रुपये यानी कुल 10,000 रुपये की पेंशन मिलेगी.

इस स्कीम से जुड़ने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. बता दें कि जितनी कम उम्र में योजना में आवेदन करेंगे. उतना ही कम मंथली प्रीमियन देना होगा. ये आपके बैंक खाते से ऑटो-डेबिट हो जाया करेगा.

समझने के लिए बता दें कि योजना में लाभ लेने के लिए अगर 30 साल की उम्र में कोई जुड़ता है और 5000 रुपये की मासिक पेंशन चाहता है. तो उसे लगभग 577 रुपये मंथली देना होगा. इसी तरह अगर कोई 35 साल की उम्र में योजना से जुड़ता है. तो उसे करीब 902 मंथली देना होगा.

इस योजना में आप नजदीकी बैंक या डाकघर में आवेदन कर सकते हैं. आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक खाता जरूरी दस्तावेज लेकर जाएं. कई बैंक में यह सुविधा ऑनलाइन मिल जाती है. इसलिए पति-पत्नी दोनों के लिए जरूरी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →