PNB: अगर आपका भी है इस बैंक में है अकाउंट तो तुरंत हो जाएं सावधान, वरना पड़ सकता है पछताना
बैंक की ओर से कहा गया है कि ऐसे निष्क्रिय अकाउंट्स को महीनेभर में बंद कर दिया जाएगा। पीएनबी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
Follow Us:
Punjab National Bank: अगर आपका अकाउंट पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में है तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की है। दरअसल, पीएनबी की ओर से उन अकाउंट होल्डर्स को चेतावनी जारी की गई है, जिनके अकाउंट्स में पिछले 3 साल से कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है और इन अकाउंट्स में कोई बैलेंस नहीं है।बैंक की ओर से कहा गया है कि ऐसे निष्क्रिय अकाउंट्स को महीनेभर में बंद कर दिया जाएगा। पीएनबी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
KYC के बिना नहीं होगा अकाउंट सक्रिय
बैंक ने कहा है कि ऐसे सभी अकाउंट्स इस सूचना के प्रकाशित होने के एक माह के बाद बिना किसी अन्य सूचना के बंद कर दिए जाएगा, अगर ग्राहक द्वारा उन्हें संबंधित ब्रांच में केवाईसी (KYC) दस्तावेत जमा करके सक्रिय न करा दिया जाएगा।
इन Accounts को नहीं किया जाएगा बंद
पीएनबी ने कहा कि डीमैट खातों (Demat Accounts) से जुड़े अकाउंट, सक्रिय स्थायी अनुदेश वाले लॉकर, 25 वर्ष से कम आयु के ग्राहक वाले छात्र खाते, नाबालिगों के खाते, विशिष्ट उद्देश्यों जैसे PMJJBY/PMSBY/SSY/API, डीबीटी के लिए खोले गए अकाउंट्स और न्यायालय, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट या किसी अन्य वैधानिक प्राधिकरण के आदेश द्वारा फ्रीज किए गए अकाउंट्स इस प्रक्रिया के तहत बंद नहीं किए जाएंगे।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement