Advertisement

जन धन अकाउंट पर खतरा : कल तक KYC न किया तो बंद हो जाएगा, 30 सितंबर 2025 आखिरी तारीख, जानें आसान स्टेप्स

जन धन खाता धारकों के लिए अलर्ट! 30 सितंबर 2025 तक री-KYC न करने पर 2014-15 के खाते बंद हो सकते हैं. KYC न होने से DBT, सब्सिडी, पेंशन रुक जाएंगे. MyJio ऐप, बैंक ब्रांच या कैंप में आधार से अपडेट करें. 2.32 करोड़ खाते अपडेट हो चुके, देर न करें!

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के लाखों खाताधारकों के लिए अलर्ट! अगर आपका अकाउंट 2014-15 में खोला गया है, तो कल यानी 30 सितंबर 2025 तक री-KYC (Know Your Customer) अपडेट न करने पर आपका खाता इनएक्टिव या बंद हो सकता है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नियमों के मुताबिक, हर बैंक अकाउंट की KYC वैलिडिटी 10 साल होती है, और PMJDY के 10 साल पूरे होने पर ये जरूरी हो गया है.

वित्त मंत्रालय और पब्लिक सेक्टर बैंकों ने जुलाई 1 से सितंबर 30 तक 'Nationwide Financial Inclusion Saturation Campaign' चलाया है, जिसमें 1.7 लाख से ज्यादा कैंप लगाए गए हैं. अब तक 2.32 करोड़ खातों की KYC अपडेट हो चुकी है, लेकिन करीब 10 करोड़ पुराने खातों पर खतरा मंडरा रहा है. अगर KYC न हुई, तो डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT), पेंशन, सब्सिडी और इंश्योरेंस जैसे लाभ रुक जाएंगे. घबराएं नहीं, घर बैठे या कैंप में आसानी से अपडेट कर सकते हैं. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.

10 साल में 56 करोड़ खाते, लेकिन अब KYC का चैलेंज

प्रधानमंत्री जन धन योजना 2014 में लॉन्च हुई थी, ताकि हर परिवार को बैंकिंग सुविधा मिले. आज 56.04 करोड़ (जुलाई 2025 तक) जीरो बैलेंस अकाउंट खुले हैं, जिनमें फ्री रुपे डेबिट कार्ड, ओवरड्राफ्ट और इंश्योरेंस मिलते हैं. लेकिन RBI के रिस्क-बेस्ड KYC नियमों के तहत लो-रिस्क अकाउंट्स (जैसे PMJDY) की KYC हर 10 साल में अपडेट करनी पड़ती है.

2014-15 के खातों की वैलिडिटी अब खत्म हो रही है, इसलिए सरकार ने स्पेशल कैंपेन शुरू किया. RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने अगस्त 2025 में एक्सटेंशन की घोषणा की, लेकिन 30 सितंबर के बाद ट्रांजेक्शन रिस्ट्रिक्शन लग सकता है. बैंकों के स्टाफ गांव-गांव पहुंच रहे हैं, और 1 लाख ग्राम पंचायतों में कैंप हो चुके हैं. 

KYC न अपडेट करने के जोखिम

अगर कल तक KYC न हुई, तो अकाउंट इनएक्टिव हो जाएगा - न डिपॉजिट, न विड्रॉल, न DBT. सरकारी योजनाओं जैसे PM-KISAN, उज्ज्वला, पेंशन स्कीम्स का पैसा अटक सकता है.  PM-Jeevan Jyoti Bima Yojana और PM-Suraksha Bima Yojana का कवर भी प्रभावित होगा. अनुमान है कि 10 करोड़ खाते प्रभावित हो सकते हैं, खासकर ग्रामीण और गरीब परिवारों के. सरकार का मकसद फाइनेंशियल इनक्लूजन को मजबूत रखना है, लेकिन नियम फॉलो न करने पर सख्ती होगी.

KYC अपडेट करने के आसान स्टेप्स

KYC अपडेट बहुत सिंपल है, और जरूरी डॉक्यूमेंट्स हैं आधार, वोटर ID, पासपोर्ट या PAN. यहां स्टेप-बाय-स्टेप गाइड:

  • बैंक ब्रांच जाएं: पास के बैंक (SBI, PNB आदि) में फॉर्म भरें, फोटो और ID प्रूफ जमा करें. तुरंत अपडेट हो जाएगा.
  • मोबाइल/इंटरनेट बैंकिंग : MyJio या बैंक ऐप में लॉगिन करें, KYC सेक्शन में जाकर e-KYC (आधार OTP से) चुनें.
  • कैंप में जाएं : लोकल ग्राम पंचायत या बैंक कैंप में फ्री सर्विस, स्टाफ घर-घर आ रहा है. हेल्पलाइन 1800-11-0001 पर कॉल करें.
  • BC/बैंक मित्र : नजदीकी बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट से संपर्क करें, वो डॉक्यूमेंट चेक करके अपडेट कर देंगे.

अगर आधार लिंक्ड है, तो 5 मिनट में हो जाएगा.

कैंपेन और सरकारी अपील

जुलाई 1 से चल रही कैंपेन में पंचायत लेवल पर कैंप लग रहे हैं, जहां न सिर्फ KYC, बल्कि नया अकाउंट खोलना, पेंशन स्कीम्स (अटल पेंशन योजना) और इंश्योरेंस रजिस्ट्रेशन भी हो रहा. अब तक 1.7 लाख कैंप आयोजित, और लाखों लोगों ने अपडेट किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "PMJDY ने गरीबों को बैंकिंग से जोड़ा, अब KYC से इसे मजबूत रखें. " अगर आपका खाता 2014-15 का है, तो कल ही एक्शन लें. ज्यादा जानकारी के लिए pmjdy.gov.in या बैंक हेल्पलाइन चेक करें.

देरी न करें, फायदा उठाएं

  • पुराने खाते चेक करें: पासबुक या ऐप से डेट देखें.
  • डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें: आधार सबसे आसान.
  • अगर समस्या हो, तो बैंक मैनेजर से बात करें.

इस कैंपेन से न सिर्फ अकाउंट सेफ रहेगा, बल्कि सरकारी योजनाओं का फायदा भी जारी रहेगा. कल आखिरी दिन है - देर न करें!

 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE