Advertisement

ITR फाइलिंग की डेडलाइन बढ़ी, Income Tax भरते समय इन 5 बातों का रखें खास ध्यान

अगर आपने अभी तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न फ़ाइल नहीं किया है तो ये मत सोझना कि अब आराम से टैक्स भर लेंगे. कुछ लोग डेडलाइन के क़रीब जल्दी-जल्दी में ITR फ़ाइल करने में कुछ गलतियां कर बैठते हैं. जिसमे बचना बेहद ही जरुरी है. वरना पैसा फंस सकता है.

क्या आपने अपना ITR फ़ाइल कर दिया, नहीं किया, अरे तो जल्दी कीजिए आपके पास ज्यादा समय नहीं बचा है. सरकार ने साल 2024-25 के लिए आईटीआर भरने की आखिरी तारीख़ 31 जुलाई से बढ़कर 15 सितंबर 2025 कर दी है. 

अगर आपने अभी तक अपना इनकम  टैक्स रिटर्न फ़ाइल नहीं किया है तो ये मत सोझना की अब आराम से टैक्स भर लेंगे. कुछ लोग डेडलाइन के क़रीब जल्दी-जल्दी में ITR फ़ाइल करने में कुछ गलतियां कर बैठते हैं. जिसमे बचना बेहद ही जरुरी है. वरना पैसा फँस सकता है और आपके पास इनकम टैक्स की तरफ़ से नोटिस भी आ सकता है. 

क्या आपके लिए ITR भरना जरूरी है?
अगर आपकी कुल सालाना आमदनी ओल्ड टैक्स रिजीम में 2.5 लाख रूपए या उससे ज्यादा और न्यू टैक्स रिजीम में 3 लाख रूपए या उससे ज्यादा है, तो आपके लिए ITR भरना कंमपलसरी है. फिर चाहे भले ही आपका टैक्स नहीं बनता हो. 

वहीं चलिए बताते हैं आपको उन बातों के बारे में, जिसका ध्यान आपको ITR भरते समय ज़रूर रखना चाहिए ताकि आपको ITR रिफंड में किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ें, ख़ास करके रिफंड में देरी, ITR नोटिस या पेनल्टी जैसी मुश्किलों को फेस करना ना पड़े. 

ग़लत ITR फॉर्म चुनना
हर इंसान लिए अलग ITR फॉर्म होता है, अगर आप सैलरीड है, सालाना इनकम 50 लाख से कम है और कोई कैपिटल गेन नहीं है,तो ITR फॉर्म 1 भर सकते हैं. लेकिन अगर आप ग़लत फॉर्म चुनते हैं, तो आपका रिटर्न डिफेक्ट हो सकता है और IT डिपार्टमेंट से नोटिस आ सकता है. 

ग़लत असेसमेंट ईयर लिखना
ITR फ़ाइल करते समय आपको एक बात का और ख़ास ध्यान रखना है, दरअसल इस साल आप फ़ाइनेंशियल ईयर 2024-25 का रिटर्न भर रहे हैं, इसलिए असेसमेंट ईयर 2025- 26 होगा, कई लोग इसे लेकर काफी अशमंश में पड़ जाते हैं और पुराना या अलगा ईयर भर देते हैं. जिससे रिटर्न रिजेक्ट हो सकता है, इसलिए ITR फ़ाइल करते समय इस बात का खासा ध्यान रखें.

पर्सनल डिटेल्स में गलती है. 
ITR फ़ाइल करते समय अपनी पर्सनल डिटेलस को पूरी सावधानी से भरें, अगर आपने किसी प्रकार की कोई गलती की तो आपका रिफंड रुक सकता है. आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, PAN, ईमेल आईडी और बैंक अकाउंट डिटेल्स को पूरी ध्यान से भरें,वरना आपका पैसा अटक सरकता है. 

सारी इनकम की जानकारी देना बेहद जरूरी
ITR फ़ाइल करते समय आपको सारी इनकम की जानकारी देना बेहद जरूरी है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो फूचर में आपके आपस नोटिस आ सकता है, साथ ही आपको पेनल्टी भी देने पड़ सकती है. सिर्फ सैलरी या बिजनेस इनकम नहीं, बल्कि सेविंग अकाउंट पर मिला ब्याज, FD का ब्याज, किराए से कमाई, शेयरों से हुआ शॉर्ट टर्म गेन वगैरह भी शामिल करना जरूरी है. इनकम छिपाना आपको भारी पड़ सकता है. 

फॉर्मेट का खासकर ध्यान रखें
ITR फॉर्म में जानकारी भरते समय सही फॉर्मेट का ध्यान रखें. जैसे डेट, नाम, IFSC कोड आदि गलत फॉर्मेट में भरने से टेक्निकल एरर आ सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement