Aadhaar Virtual card: आधार कार्ड को लें जाने का झंझट ख़तम, अब फ़ोन में लें कर घूमे अपना कार्ड...
Aadhaar Virtual Card: कई बार ऐसा होता है हम कहीं जाते है तो आधार कार्ड लें जाना भूल जाते है। जिससे हमें कई समस्या का सामना करना पड़ता है।
Follow Us:
Aadhaar Virtual Card: आधार कार्ड आज के ज़माने में एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसकी जरूरत हमें छोटे से छोटे काम में पड़ती है।कई बार ऐसा होता है हम कहीं जाते है तो आधार कार्ड लें जाना भूल जाते है। जिससे हमें कई समस्या का सामना करना पड़ता है। हमारे काम तक रुक जाते है। ऐसे में वर्चुअल आधार कार्ड हमारे लिए वरदान साबित होगा। हालांकि तमाम लोगो को अभी भी इसकी जानकारी नहीं है।यहां जानिए वर्चुअल आधार कार्ड होता क्या है और इसके फायदे क्या है ,इसको कैसे UIDAI से डाउनलोड करें?
वर्चुअल आधार कार्ड आज के ज़माने में एक अच्छा विकल्प है। ये आधार कार्ड 16 डिजिट का नंबर है जिससे आधार के नंबर के साथ मैप किया जाता है। प्राइवेट और सरकारी दोनों कामो में इस वर्चुअल आधार कार्ड का इस्तेमाल होता है ।EKYC पूरा करने के लिए आप आधार कार्ड की बजाय वर्चुअल आधार कार्ड से भी कर सकते है। उपयोगकर्ता जितनी बार चाहे उतनी बार जनरेट कर सकते है। ये कोड कम से कम एक दिन के लिए मान्य होता है। लेकिन जबतक उपयोगकर्ता दूसरा कोड जनरेट करता है तब तक दूसरा कोड unvaild हो जाता है।
आधार कार्ड की सुरक्षा और लोगो की पर्सनल जानकारी ना लीक हो इसलिए वर्चुअल आधार कार्ड बनाया गया है। जैसे आधार यूजर अपना आधार कार्ड ना दे कर वर्चुअल आधार कार्ड देते है तो सामने वाले को सारी जानकारी नहीं मिलती है। इससे आपका आधार सेफ रहता है। इससे आधार कार्ड के नंबर और हैक करने से बचाया जाता है।
वर्चुअल आधार कार्ड कैसे करें जनरेट (Aadhaar Virtual Card)
1. सबसे पहले वर्चुअल आधार (Virtual Aadhaar) की आधारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
2. इसमें लॉगिन करें और आधार सर्विस पर जाकर Virtual Id पर क्लिक करें।
3. इसके बाद यहां एक होम पेज ओपन होगा, जिसमें आपको 16 अंको का आधार नंबर और सिक्योरिटी दर्ज करना होगा।
4. इसके बाद सेंड OTP पर क्लिक करके OTP जेनरेट करें और सब्मिट करें।
5. ओटीपी जेनरटे करने के बाद genatre VID पर क्लिक करें , इसके बाद आपका वर्चुअल आधार जेनरेट होने का मैसेज आएगा
6. आप इसको Madhaar ऐप के जरिए भी इस ID को जेनरेट कर सकते है।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement