Advertisement

कौन है ये एक्ट्रेस, जिनसे मिलने सीमा पार कर पाकिस्तान से आया घुसपैठिया, हुआ गिरफ़्तार

बीएसएफ की जांच और पूछताछ के दौरान सिराज खान ने बताया कि वो भारत में पंजाबी एक्ट्रेस अवनीत कौर से मिलने आया था. अवनीत कौर एक लोकप्रिय बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और हिंदी फिल्मों तथा गानों में काम कर चुकी हैं. हालांकि, ये दावा कितना सत्य है, इसकी गहन जांच जारी है.

8 सितंबर 2025 को जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) ने एक पाकिस्तानी नागरिक को घुसपैठ करते हुए गिरफ्तार किया.  यह घटना रविवार रात करीब 9:20 बजे ऑक्ट्रोई चौकी के पास हुई, जब बीएसएफ के जवान संदिग्ध गतिविधि देखकर सतर्क हो गए. घुसपैठिए ने चेतावनी के बावजूद सीमा बाड़ की ओर बढ़ना जारी रखा, जिसके बाद जवानों ने गोलीबारी की और उसे हिरासत में ले लिया. 

 क्या है घुसपैठिए का नाम?

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सिराज खान के रूप में हुई है. वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले के भलवाल तहसील के गांव 27 चक का निवासी है. उसके पिता का नाम जाहिद खान बताया गया है. उसके पास से पाकिस्तानी करेंसी नोट बरामद हुए हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि वह पाकिस्तान से ही आया था.

अवनीत कौर से मिलने का किया दावा

बीएसएफ की जांच और पूछताछ के दौरान सिराज खान ने बताया कि वो भारत में पंजाबी एक्ट्रेस अवनीत कौर से मिलने आया था. अवनीत कौर एक लोकप्रिय बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और हिंदी फिल्मों तथा गानों में काम कर चुकी हैं. हालांकि, यह दावा कितना सत्य है, इसकी गहन जांच जारी है. 

बीएसएफ़ ने प्रेस रिलीज़ जारी कर क्या बताया?

बीएसएफ ने एक आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी की, जिसमें कहा गया कि सिराज खान अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके जम्मू के सुचेतगढ़ तहसील की ओर बढ़ रहा था.  जवान उसे रोकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह आक्रामक रुख अपनाए हुए था.  गिरफ्तारी के बाद उसे स्थानीय अधिकारियों के हवाले कर दिया गया. फिलहाल, घुसपैठ के पीछे का वास्तविक मकसद (जैसे जासूसी या अन्य गतिविधि) पता लगाने के लिए पूछताछ चल रही है. 

मामले की जा रही जांच

ये  घटना बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिशों को दर्शाती है, जो भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता को उजागर करती है. बीएसएफ ने इस गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता बताया है, और आगे की जांच में अधिक विवरण सामने आ सकते हैं.  यदि यह दावा सही साबित होता है, तो यह एक असामान्य मामला होगा, जहां सेलिब्रिटी फैनडम घुसपैठ का बहाना बन गया. 

कौन है अवनीत कौर? 

बता दें कि अवनीत कौर टीवी और बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं, वो साल 2010 में डांस रियलिटी शो Dance India Dance Li’l Master में नजर आई थी. इसके अलावा उन्होंने कई रियलिटी शोज में काम किया है, अवनीत ने कई सीरियल्स में भी काम किया है. इतना ही नहीं वो कई हिंदी  फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने करीब करीब सिंगल, मर्दानी 2, टीकू वेड्स शीरू, लव की अरेज मैरिज जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वहीं जल्द ही वो Love in Vietnam में नजर आएंगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE