बेंगलुरु मेट्रो में सफर के दौरान PM मोदी ने ऐसा क्या कहा, जो ठहाके लगाने लगे सिद्धारमैया और शिवकुमार, देखें वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने आम लोगों को 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी और येलो लाइन मेट्रो का भी उद्घाटन किया. देखिए तस्वीर
Follow Us:
PM नरेंद्र मोदी कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के दौरे पर पहुंचे हैं. चूंकि वहां कांग्रेस की सरकार है और सेंटर में NDA की, इसलिए एक्सपर्ट्स इस विजिट को पॉलिटिकली काफी अहम मान रहे हैं. लेकिन इस दौरान एक ऐसा पल भी आया जो पूरी तरह राजनीति से अलग था. मेट्रो में सफर करते वक्त PM मोदी, कर्नाटक के CM सिद्धारमैया और डिप्टी CM DK शिवकुमार के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग दिखी. उनके साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और बाकी नेता भी मस्ती-मजाक करते नजर आए. बातचीत के दौरान सभी खूब हंसते-ठिठोली करते दिखे. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के दौरे पर पहुंचे हैं. यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इसमें बेंगलुरु से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी) से पुणे तक की ट्रेनें शामिल हैं.
मेट्रो की सवारी करते वक्त पीएम मोदी ने यात्रियों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना. येलो लाइन मेट्रो के उद्घाटन पर पहुंचे पीएम मोदी का लोगों ने भी भव्य तरीके से स्वागत किया. पीएम मोदी भी आम लोगों का अभिवादन करते नजर आए.
मेट्रो में यात्रा के दौरान पीएम मोदी की मुलाकात स्कूली छात्रों से भी हुई. मेट्रो के अंदर पीएम मोदी को देख प्लेटफॉर्म पर खड़े लोग भी उत्साहित नजर आए. उन्होंने पीएम मोदी का जोश के साथ स्वागत किया. इधर पीएम मोदी भी लोगों का अभिवादन करते नजर आए.
इन सबके बाद पीएम मोदी बेंगलुरु में 'Next-Gen Mobility for a Next-Gen City' कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, जहां कर्नाटक सीएम ने उन्हें गणेश भगवान की मूर्ति देकर सम्मानित किया.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement