VIDEO: दौड़ा-दौड़ा आया, एक टांग उठाई और घर की दीवार फांद गया हाथी...चारा खाने के चक्कर में घनचक्कर बने गजराज
उड़ीसा के क्योंझर में एक जंगली हाथी गांव में घुस आया, जिससे अफरा-तफरी मच गई. चारा खाने की कोशिश में वह एक गौशाला के घर में फंस गया और बाद में निकलकर चारा नष्ट कर दिया.
Follow Us:
उड़ीसा के क्योंझर जिले में एक जंगली हाथी ने अचानक एक गांव में घुसकर अफरा-तफरी मचा दी. हाथी ने गांव में घुसते ही चारा खाने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान वह एक गौशाला के घर में फंस गया. जैसे ही हाथी ने अपनी दिशा बदली, वह पूरे घर को नष्ट कर दिया और चारा बर्बाद कर दिया.
अचानक घर में घुसा हाथी
गांववासियों में भारी डर का माहौल था, लेकिन तुरंत ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. वन विभाग के अधिकारियों ने हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने की पूरी कोशिश की, ताकि और कोई नुकसान न हो.
हाथी के आतंक से गांववासियों में डर का माहौल
ग्रामीणों के मुताबिक, इस घटना ने पूरे गांव में दहशत फैला दी. हालांकि वन विभाग की टीम की त्वरित कार्रवाई से कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई, लेकिन हाथी के आतंक से गांववासियों को काफी डर लग रहा है.
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
वन विभाग ने कहा "हमारे अधिकारी पूरी मुस्तैदी से मौके पर मौजूद थे और किसी भी अनहोनी को टालने में सफल रहे. हालांकि, जंगली हाथियों का मानव बस्तियों में आना दुर्भाग्यपूर्ण है, और इसके लिए हमें उचित प्रबंधन की आवश्यकता है."
जंगली हाथियों के इस तरह के व्यवहार को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि वे आमतौर पर जंगलों में अपने प्राकृतिक आवास से बाहर निकल आते हैं, जब उन्हें खाने के लिए पर्याप्त भोजन नहीं मिलता या उनके रास्ते में कोई रुकावट आती है.
गांववासियों की चिंताएं
गांव में बेकाबू हाथी की मौजूदगी से लोग भयभीत हैं. उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि हाथी के इस प्रकार के हमलों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. यह घटना वन्यजीव संरक्षण और मानव-वन्यजीव संघर्ष को लेकर भी सवाल उठाती है, और इसके समाधान के लिए दोनों पक्षों को समन्वय से काम करने की आवश्यकता है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement