Advertisement

UP के ‘सिंघम’ संभाल रहे धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा कमान… सनातन एकता पदयात्रा में उमड़ा लाखों लोगों का हुजूम

‘सनातन एकता पदयात्रा’ में सुरक्षा के कड़े इंतजामों के लिए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुद ASP अनुज चौधरी को सैल्यूट किया. जो पुलिस और जनता के बीच सद्भावना का प्रतीक बनी.

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा यूपी के अलग-अलग हिस्सों से होकर गुजर रही है. भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में दाखिल होते ही लोगों ने बागेश्वर धाम का जोरदार स्वागत किया गया. वहीं, दिल्ली ब्लास्ट के बाद धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई और जिम्मा यूपी के दमदार अफसर अनुज चौधरी को मिला है.

योगी सरकार ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है. UP के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ASP अनुज चौधरी को सनातन एकता पदयात्रा की सुरक्षा की कमान संभाल रहे हैं. 
‘सनातन एकता पदयात्रा’ में सुरक्षा के कड़े इंतजामों के लिए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुद ASP अनुज चौधरी को सैल्यूट किया. जो पुलिस और जनता के बीच सद्भावना का प्रतीक बनी.

राजनेता से बॉलीवुड हस्तियां यात्रा में शामिल 

मथुरा में यह पदयात्रा चार दिनों में लगभग 55 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जिसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. भक्तों का उत्साह चरम पर है. उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री पर फूल बरसाए, जय श्री राम से माहौल गूंज उठा. हिंदू एकता का शंखनाद करती बागेश्वर धाम की पदयात्रा में केंद्रीय मंत्री से लेकर क्रिकेटर और बॉलीवुड हस्तियां तक शामिल हुईं. धीरेंद्र शास्त्री की अगुवाई वाली हिंदू एकता यात्रा का अंतिम पड़ाव वृंदावन है. यात्रा की शुरुआत दिल्ली के कात्यायनी देवी मंदिर से 7 नवंबर को हुई थी. धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि यात्रा के साथ लाखों सनातनी जुड़ रहे हैं. यह हिंदू एकता और हिंदू राष्ट्र के संकल्प की नई शुरुआत है. यह केवल पदयात्रा नहीं, बल्कि एक वैचारिक आंदोलन है. जिसका मकसद हिन्दुत्व को जोड़ना, हिंदुओं को जगाना और समाज में समरसता स्थापित करना है. 

कैसी है धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा व्यवस्था? 

सनातन एकता पदयात्रा में धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा में पुलिस की पांच कंपनी तैनात हैं. पदयात्रा में हर दिन लाखों लोग शामिल हो रहे हैं. जिसे देखते हुए सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम हैं. साथ ही खुफिया विभाग भी अलर्ट मोड पर है. सुरक्षा की दृष्टि से धीरेंद्र शास्त्री के साथ एक जैमर से लैस गाड़ी भी साथ चल रही है.

संभल के बाद चर्चा में आए अनुज चौधरी 

अनुज चौधरी संभल में CO के पद पर तैनात रहे हैं. उस समय उनका एक बयान काफी चर्चा में रहा था. उन्होंने कहा था, होली साल में एक बार आती है जबकि जुम्मा हर शुक्रवार. वह UP के धाकड़ ऑफिसर माने जाते हैं. योगी सरकार ने हाल ही में प्रमोशन के बाद अनुज चौधरी बतौर ASP फिरोजाबाद पहुंचे और यहां आते ही अपराधियों की मरम्मत में जुट गए. 

 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →