Advertisement

कुत्ते का DNA रजिस्ट्रेशन और भरने पड़ेंगे टैक्स, इस शहर में लागू सख्त नियम, जानिए डिटेल

अगर आप भी पेट लवर है तो ये खबर आपके लिए है. अब इस जगह अपने पेट को ले जाने के लिए आपको टैक्स देना होगा. क्या है ये पूरा माजरा पढ़िए इस खास खबर में

Meta AI

क्या आप पेट लवर है और आप भी अपने कुत्ते को हर उस जगह ले जाते हैं जहां आप घूमने जाते हैं. अगर हां तो ये खबर पढ़ लिजिए क्योंकि अब आपको अपने पेट को अपने साथ ले जाने पर उसका भी 'टूरिस्ट टैक्स' देना होगा. दरअसल आजकल पर्यटन वाली क्षेत्रों में पर्यटकों की भीड़ खचाखच भरी रहती है. ऐसे में वहां के स्थानीय लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी वजह से कुछ जगहों पर टूरिस्ट से खास फीस ली जाती है, लेकिन अब हद करने वाली बात ये है कि इटली में इंसानों के साथ-साथ कुत्तों पर भी 'टूरिस्ट टैक्स' लगाया जा रहा है. 

इटली के डोलोमाइट पहाड़ों के पास उत्तर की ओर बसी बोलजानो शहर में साल 2026 से बाहर से आने वाले कुत्तों पर हर दिन 1.50 यूरो (लगभग 2 डॉलर) का टैक्स लगेगा. यही नहीं वहां के लोकल लोग जिनके पास कुत्ते हैं, उन्हें हर साल 100 यूरो देने होंगे. यह नियम इसलिए बनाया गया है, जिससे सड़कों की सफाई का खर्च निकल सके और कुत्तों के लिए नए पार्क बनाए जा सकें. हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि कुत्तों को शहर के बाकी पार्कों से बाहर कर दिया जाएगा या नहीं.

DNA रजिस्ट्रेशन होगा अनिवार्य

कड़े नियम के बाद ये टैक्स सामने आया जिसके तहत मालिकों को अपने कुत्तों का DNA रजिस्ट्रेशन करवाना होता है.  अगर कोई मालिक अपने कुत्ते की गंदगी साफ नहीं करता तो उस गंदगी का DNA मैन किया जाएगा और फिर 600 यूरो तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. हालांकि जिन लोगों ने पहले ही DNA रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, उन्हें दो साल तक इस नए टैक्स से छूट मिलेगी. 

इस नियम को लाने वाले काउंसिलर लुइस वाल्चर ने कहा कि यह एक सही कदम है, क्योंकि इससे सिर्फ कुत्तों के मालिकों पर ही बोझ पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सड़कों पर सिर्फ कुत्तों की गंदगी होती है तो सफाई की जिम्मेदारी पूरी कम्युनिटी पर क्यों हो?

लोगों ने की फैसले की आलोचना

हालांकि इस फैसले से एक वर्ग नाराज भी दिखा. ENPA नाम के एक एनिमल प्रोटेक्शन संगठन की Carla Rocchi ने इस कदम पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि यह एक गलत फैसला है, क्योंकि यह न सिर्फ परिवारों और पर्यटकों को परेशान करेगा, बल्कि यह जानवरों को 'टैक्स देने वाला' बनाकर एक गलत संदेश भी देता है.

उन्होंने कहा कि जानवर कोई लग्जरी नहीं हैं, बल्कि परिवार का हिस्सा हैं. उन पर नया टैक्स लगाना समस्या का हल नहीं है, बल्कि इससे लोग अपने पालतू जानवरों के साथ घूमना कम कर देंगे और सबसे बुरा तो यह है कि इससे लोग अपने पालतू जानवरों को छोड़ना शुरू कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि जहां एक तरफ यह इलाका टूरिज्म पर निर्भर है, वहीं दूसरी तरफ यह उन लोगों को ही निशाना बना रहा है, जो अपने जानवरों के साथ घूमना पसंद करते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE