'US तो दिन दहाड़े पैसे लेता है, मैं तो पिछले कमरे में जाकर लूंगा', रिश्वत को लेकर PAK रक्षा मंत्री का कबूलनामा
पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो न्यूज से बातचीत के दौरान वाजा मोहम्मद ने आरोप लगाया है कि अमेरिकी राजनेता इजरायल से खुले तौर पर रिश्वत स्वीकार करते हैं, जबकि पाकिस्तान को रिश्वत लेने के लिए बदनाम किया जाता है.
Follow Us:
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने टीवी इंटरव्यू में चौंकाने वाला बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें रिश्वत लेनी पड़ी तो वह बंद कमरे में लेंगे, खुलेआम नहीं, और अमेरिका पर आरोप लगाया कि वह इज़रायल से खुलेआम रिश्वत लेता है. पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो न्यूज से बातचीत के दौरान उन्होंने आरोप लगाया है कि अमेरिकी राजनेता इजरायल से खुले तौर पर रिश्वत स्वीकार करते हैं, जबकि पाकिस्तान को रिश्वत लेने के लिए बदनाम किया जाता है.
मोहम्मद आसिफ ने क्या कहा?
आसिफ ने कहा, "इजरायली लॉबी उनको (अमेरिकी नेताओं को) फाइनेंस करती हैं. हम तो ऐसे ही बदनाम हैं कि हम किसी से भी पैसे ले लेते हैं. वो (अमेरिका) तो दिन दहाड़े पैसे लेते हैं. मैं तो फिर भी पिछले कमरे में ले जाकर पैसे लूंगा."
उन्होंने कहा कि अमेरिका की ब्यूरोक्रेसी और डिफेंस संस्थानों को इजरायली लॉबी खुलेआम फंडिंग करती है. वे सब पेरोल पर हैं. हम तो यूं ही बदनाम हैं. मैं कम से कम चोरी से लूंगा ताकि शाहबजाते जैसे एंकर प्रोग्राम न कर दें.
टीवी एंकर ने मुस्कुराते हुए पाक मंत्री को चेताया कि यह क्लिप वायरल हो जाएगी, तो आसिफ ने कहा कि “हो जाने दो वायरल.” अब यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और पाकिस्तान की आंतरिक राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय संबंधों तक बहस छेड़ दी है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बयान
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ विपक्ष के भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब दे रहे थे. विपक्ष, खासकर इमरान खान की पीटीआई, सरकार पर विदेशी फंडिंग लेने का आरोप लगा रही है. आसिफ ने इन आरोपों को खारिज करते हुए अमेरिका का उदाहरण दिया. यह इंटरव्यू क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल हो गई.
इंटरव्यू वायरल होने के बाद इसपर अलग अलग रिएक्श्न्स देखने को मिले. कई यूजर्स ने इसे "बेतुका कबूलनामा" कहा, तो कुछ ने इसे पाकिस्तानी राजनीति की कड़वी सच्चाई बताया. इंटरव्यू में आसिफ ने नाटो जैसी इस्लामिक देशों की गठबंधन सेना बनाने की बात भी कही.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement