Advertisement

बाढ़ पीड़ितों की मदद करने पहुंचे मंत्रीजी ने दिया ज़बानी ज़ख़्म, हो गए ट्रोल!

घर पानी में डूबे हुए हैं…फसलें तबाह हो गई हैं…बाढ़ से हालात बद से बदतर हो गए...गंगा यमुना नदी के उफान से UP के कई इलाक़ों में तबाही मची है…लोग घरों को छोड़कर सुरक्षित ठिकाने तलाश रहे हैं…लेकिन इस त्रासदी को मंत्रीजी जी सौभाग्य का पल बता रहे हैं स्वर्ग का मार्ग करार दे रहे हैं...बात हो रही है UP के मंत्री Sanjay Nishad की

घर पानी में डूबे हुए हैं…फसलें तबाह हो गई हैं…बाढ़ से हालात बद से बदतर हो गए...गंगा यमुना नदी के उफान से उत्तर प्रदेश के कई इलाक़ों में तबाही मची है…लोग घरों को छोड़कर सुरक्षित ठिकाने तलाश रहे हैं…लेकिन इस त्रासदी को मंत्रीजी जी सौभाग्य का पल बता रहे हैं स्वर्ग का मार्ग करार दे रहे हैं...बात हो रही है UP के मंत्री संजय निषाद की…पहुंचे तो थे बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने…उनकी समस्या सुनने…हालात का जायज़ा लेने…पीड़ितों का दर्द बांटने…दर्द मिटाने…लेकिन दर्द मिटाने की बजाय…उनका मज़ाक़ बनाकर आ गया…बेतुकी नसीहत देकर आ गए…और बाढ़ को गंगा मईया का आशीर्वाद बता रहे हैं…

दरअसल, मंत्री संजय निषाद और BJP जिला अध्यक्ष रेणुका सचान बाढ़ प्रभावित कानपुर के भोगीनीपुर तहसील के कई इलाक़ों का दौरा कर रहे थे…यहां एक गाँव में उन्होंने बाढ़ प्रभावितों से मुलाक़ात की…लोगों ने मंत्री निषाद को अपनी समस्याएं बताईं…बताया कि कैसे कई घर पानी में डूब जाते हैं कितनी तकलीफ़ होती है…ये सुनकर मंत्री संजय निषाद और उनके साथ मौजूद BJP जिला अध्यक्ष रेणुका सचान बेतुके दलील देने लगे…मंत्री जी हंसते हुए कहते हैं, गंगा मैया गंगा पुत्रों के पैर धुलने आती है, ऐसा आदमी सीधे स्वर्ग जाता है…मंत्रीजी तो मंत्रीजी BJP नेता रेणुका सचिन भी पीछे नहीं रहीं…गांव की एक महिला ने उन्हें परेशानी बताते हुए कहा कि, खाने-पीने का सारा सामान बर्बाद हो जाता है…इस पर रेणुका सचान ने भी मंत्रीजी से एक कदम आगे निकलकर और भी कमाल की बात कह दी…उन्होंने महिला से कहा, अच्छी बात है यमुना मइया रोज आप लोगों को दर्शन देने आती हैं...सौभाग्यशाली हो…ये सुनकर महिला रेणुका सचान का हाथ पकड़ लेती हैं और कहती हैं…अगर ये ही सौभाग्य है तो आप भी इस सौभाग्य की भागी बनें… यहीं आकर हम लोगों के साथ रहो और रोज गंगा मैया के दर्शन करो…महिला की इस बात का बीजेपी नेता रेणुका सचान को कोई जवाब न सूझा…

अब जब मंत्रीजी ही बेतुका ज्ञान देकर बाढ़ पीड़ितों का मज़ाक़ बना रहे हैं तो भला नेताइन कहां पीछे रहतीं…दोनों का बाढ़ पर ये ज्ञान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है…लोगों मंत्री जी से खार खाए बैठे हैं…एक यूज़र ने लिखा, यूपी के मंत्री संजय निषाद के दौरे में कितना हंसी और खुशी का माहौल है पता नहीं ये पिकनिक मनाने गए हैं या बाढ़ पीड़ितों की मदद करने…एक और यूज़र ने लिखा, जो लोग सीधे स्वर्ग में पधारना चाहते हैं, उनके लिए उत्तर प्रदेश में सीधा रास्ता खुल चुका है…एक यूज़र ने लिखा, मंत्री जी के लिए गंगा-यमुना सब बराबर हैं…जनता डूबी है, बयानबाज़ी तैर रही है

लोगों के साथ साथ राजनीतिक कटाक्ष भी तेज़ हो गए…मंत्री संजय निषाद को कांग्रेस ने भी घेर लिया…कांग्रेस ने सोशल मीडिया पेज पर संजय निषाद का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, मंत्री जी खुद लखनऊ के पॉश इलाके में रहते हैं, गंगा तो क्या नाली भी उनके दरवाज़े पर नहीं बहती, तो क्या इसका मतलब ये निकाला जाए कि मंत्री जी सीधा..वहां जाएंगे ? जनता को मूर्ख समझने वाले भाजपाई और उनके सहयोगी ये भूल जाते हैं कि अब जनता उनकी धूर्तता को अच्छी तरह पहचान चुकी है, और समय आने पर उसका पूरा हिसाब, वह भी ब्याज समेत, चुकता करने को तैयार बैठी है. 

हालांकि इस बीच संजय निषाद ने अधिकारियों को बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए ज़रूरी निर्देश भी दिए…इलाक़ों में राहत सामग्री भी बाँटी…CM योगी आदित्यनाथ ख़ुद भी बाढ़ प्रभावितों के लिए हरसंभव मदद और राहत के निर्देश दे चुके हैं…हालातों को गंभीरता से लेते हुए, योगी ने अपने मंत्रियों की एक स्पेशल ‘टीम-11’ का गठन किया है…यह टीम बाढ़ प्रभावित इलाक़ों में राहत कार्यों का जायज़ा ले रही है…और सुनिश्चित कर रही है कि पीड़ितों तक हरसंभव मदद पहुँचे…लेकिन मंत्री संजय निषाद ने तो अपने बयान से मदद के साथ साथ बाढ़ पीड़ितों का मज़ाक़ भी बना दिया…CM योगी की टीम 11 के सिपाही संजय निषाद ने तो अपने साथ साथ सरकार की भी फ़ज़ीहत करवा दी…

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE