झील से पानी भरने गया था हेलीकॉप्टर, अचानक बिगड़ गया बैलेंस, गोल-गोल घूमा और हो गया क्रैश, Video वायरल
फ्रांस के रोस्पोर्दन झील में एक हेलिकॉप्टर अचानक क्रैश हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हेलिकॉप्टर झील से पानी भरने की कोशिश कर रहा था, तभी उसकी टेल (पिछला हिस्सा) पानी में धंस गई. पायलट ने जैसे ही ऊपर उठाने की कोशिश की, मशीन बेकाबू होकर गोल-गोल घूमने लगी. महज कुछ सेकंड में हेलिकॉप्टर हवा में झूलता हुआ सीधा झील में जा गिरा.
Follow Us:
फ्रांस से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां रोस्पोर्दन झील में एक हेलिकॉप्टर अचानक क्रैश हो गया. ये हेलिकॉप्टर आग बुझाने के लिए भेजा गया था, जो अचानक झील में जा गिरा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हेलिकॉप्टर झील से पानी भरने की कोशिश कर रहा था, तभी उसकी टेल (पिछला हिस्सा) पानी में धंस गई. पायलट ने जैसे ही ऊपर उठाने की कोशिश की, मशीन बेकाबू होकर गोल-गोल घूमने लगी. महज कुछ सेकंड में हेलिकॉप्टर हवा में झूलता हुआ सीधा झील में जा गिरा. टक्कर इतनी भयानक थी कि चारों ओर पानी की ऊंची लहरें उठ गईं और मलबा बिखर गया.
टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों ओर ऊंची पानी की लहरें उठीं और मलबा झील में फैल गया. किनारे पर खड़े लोगों की चीखें गूंजने लगीं. चमत्कारिक रूप से, पायलट और उनके साथ मौजूद फायरफाइटर सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे और तैरकर किनारे तक पहुंचे. यह हादसा शाम 7 बजे के बाद हुआ, जब ‘Morane 29’ वॉटर बॉम्बर हेलिकॉप्टर आग बुझाने के लिए झील से पानी भरने उतरा था. इससे पहले, यह हेलिकॉप्टर दिनभर में 27 बार पानी गिराकर करीब 10 हेक्टेयर क्षेत्र को बचा चुका था.
अंतिम उड़ान के दौरान हुआ हादसा
लेकिन अंतिम उड़ान के दौरान अचानक तकनीकी खराबी हो गई. प्रत्यक्षदर्शी डेविड ने बताया, “हेलिकॉप्टर बहुत तेजी से नीचे गिर रहा था. मुझे लगा, यह किसी भी पल जोरदार धमाके से फट जाएगा. जैसे ही उसने फ्लिप किया, मशीन हर दिशा में घूमने लगी.” हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने पायलट और फायरफाइटर की बहादुरी और धैर्य की सराहना की.फ्रांसीसी प्रशासन ने कहा, ‘यह हादसा हमें याद दिलाता है कि हर दिन फायरफाइटर्स और उनके साथी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों और संपत्ति की रक्षा करते हैं.’
दूसरे हेलीकॉप्टर को काम पर लगाया गया
इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हेलिकॉप्टर चकरघिन्नी की तरह घूमता है और जोरदार धमाके के साथ झील में गिर जाता है. हादसे के तुरंत बाद उस जगह पर एक अन्य विमान को तैनात किया गया, ताकि आग बुझाने का अभियान जारी रह सके. फिलहाल फ्रांस भीषण वाइल्डफायर से जूझ रहा है. अगस्त की शुरुआत में लगी आग ने पेरिस से भी बड़े इलाके को निगल लिया था. अब तक इन घटनाओं में 1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि 13 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 11 फायरफाइटर्स शामिल हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement