संभल में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर महक और परी गिरफ्तार, अश्लील वीडियो पोस्ट करने का आरोप
उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर महक और परी सहित चार लोगों को अश्लील कंटेट सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में दो महिला इंफ्लुएंसर महक और परी समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई स्थानीय नागरिकों की लगातार शिकायतों के बाद की है.
महिला इंफ्लुएंसर महक और परी गिरफ्तार
अधिकारिक जानकारी के अनुसार, असमोली थाना क्षेत्र की पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 और आईपीसी की धारा 294B समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक कृष्ण बिश्नोई ने बताया कि ‘महक परी 143’ नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से लगातार अभद्र भाषा, गाली-गलौज और अश्लीलता से भरे वीडियो पोस्ट किए जा रहे थे.
महक परी पर लगे ये आरोप
एसपी बिश्नोई ने कहा, “इन वीडियो में न केवल सामाजिक मर्यादाओं का उल्लंघन किया गया, बल्कि जिले की छवि को भी नुकसान पहुंचाया गया. युवाओं पर इसका गलत असर पड़ रहा था, जिसकी वजह से हमने सख्त कार्रवाई की है.”
अश्लील वीडियो पोस्ट करने का आरोप
पुलिस के मुताबिक, महक और परी इंस्टाग्राम पर अश्लील और विवादास्पद कंटेंट पोस्ट कर रही थीं, जिनमें खुलेआम गालियां और डर्टी डायलॉग्स शामिल थे. जांच में सामने आया है कि इनका अकाउंट करीब 4 लाख फॉलोअर्स वाला है और अब तक 546 वीडियो पोस्ट किए जा चुके हैं.
पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इन वीडियो के कारण समाज में नकारात्मकता फैल रही थी. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, साथ ही उनके सोशल मीडिया अकाउंट की गहन जांच शुरू कर दी गई है.
एसपी बिश्नोई ने यह भी स्पष्ट किया कि "इस तरह की ऑनलाइन अश्लीलता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. समाज में गंदगी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी."
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement