श्रावण मास की भक्ति में डूबे एसडीएम अजय कुमार, कांवरियों संग गाया भजन, वायरल हुआ वीडियो
एसडीएम अजय कुमार ने 'अंजनी के नंदना की बार-बार वंदना' समेत कई भजन इतने भावपूर्ण ढंग से गाए कि स्वयं वे भी मंत्रमुग्ध हो उठे. उनकी भक्ति में डूबी आवाज़ ने न केवल कांवड़ियों का मन मोहा, बल्कि उन्हें झूमने पर भी मजबूर कर दिया. कांवड़ियों ने तालियों की गूंज और हर-हर महादेव के जयकारों के साथ इस अद्भुत क्षण का स्वागत किया.
Follow Us:
श्रावण मास के पवित्र महीने में जब चारों ओर भगवान शिव की भक्ति का उत्सव छाया हुआ है, ऐसे में झाँसी के मऊरानीपुर में तैनात एसडीएम अजय कुमार ने भी अपनी आस्था और जन-जुड़ाव की एक अनोखी मिसाल पेश की है. उनका कांवरियों के साथ भक्ति गीत गाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह “अंजनी के नंदना की बार-बार वंदना” जैसे लोकप्रिय भजनों को गाते नज़र आ रहे हैं.
कांवरियों की सेवा में जुटा प्रशासन
बुधवार को चुरारा मंडल से लगभग 700 से 1000 कांवरिया ओरछा से जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए मऊरानीपुर मंडी पहुंचे थे. उनके स्वागत और आराम के लिए प्रशासन की ओर से विशेष इंतज़ाम किए गए थे. एसडीएम अजय कुमार स्वयं प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और भोजन, जल व विश्राम की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया.
भक्ति में सराबोर एसडीएम, कांवरियों संग गाए भजन
व्यवस्थाओं के निरीक्षण के दौरान एक भक्ति संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां एसडीएम अजय कुमार ने भी माइक संभालते हुए शिव भजनों की प्रस्तुति दी. उन्होंने “अंजनी के नंदना…” के अलावा अवध क्षेत्र का एक भक्ति गीत भी गाया. उनका यह सादगीभरा और श्रद्धामय अंदाज़ देखकर कांवरियों ने “बम बम भोले” के गगनभेदी जयकारों से माहौल को भक्तिरस में सराबोर कर दिया.
जन-जुड़ाव और प्रशासनिक जिम्मेदारी की मिसाल
कांवरियों ने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की. वहीं, एसडीएम अजय कुमार का यह भक्तिमय और मानवीय रूप लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. यह दृश्य यह दर्शाता है कि एक अधिकारी अपने प्रशासनिक कर्तव्यों के साथ-साथ अपनी आस्था और आमजन से जुड़ाव को भी पूरी संजीदगी से निभा सकता है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement