'बहादुर हिंदू बहन को सलाम...', बांग्लादेश में कट्टरपंथी मुसलमानों से घिरी हिंदू लड़की ने निडर होकर किया श्लोकों का पाठ, VIDEO वायरल
X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है. दरअसल एक स्कूली छात्रा बिना किसी डर और दहशत के मंत्रोच्चार का पाठ कर रही है, जिसे लोग खूब पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो बांग्लादेश का है, जिसमें लड़की श्लोक पढ़ रही है. बगल में कई लोग बैठे में जिन्होंने नमाजी टोपी पहन रखी है और उनके चेहरों पर दाढ़ी भी. वहीं ऐसा लग रहा है कि स्कूल की ड्रेस ग्रीन कलर की है.
Follow Us:
बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार जाने के बाद अल्पसंख्यक हिंदुओं की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. वैसे तो उससे पहले भी हिन्दू समाज की स्थिति भी कुछ खास नहीं थी, लेकिन मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में जबसे अंतरिम सरकार आई है, जमात-ए-इस्लामी वालों को छूट मिली है, वहां पर लोगों, महिलाओं का जीना मुश्किल हो गया है. ये अलग बात है कि ये वही देश है जिसके लिए भारत ने अपना खून और पसीना सब लगा दिया और यहां तक कि पूर्वी बंगाल के लोगों को शरण दिया लेकिन उसी देश के लोगों के लिए आज के बंगाली मुसलमानों के देश में जगह नहीं है, उन्हें मारकर भगाया जा रहा है. खैर तमाम हो-हल्ला के बीच सोशल मीडिया पर एक स्कूली छात्रा का वीडियो वायरल हो रहा है.
बांग्लादेश में मंत्रोच्चार कर रही स्कूली छात्रा!
X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है. दरअसल एक स्कूली छात्रा बिना किसी डर और दहशत के मंत्रोच्चार का पाठ कर रही है, जिसे लोग खूब पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो बांग्लादेश का है, जिसमें लड़की श्लोक पढ़ रही है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़कि जब मंत्रोच्चार कर रही है तब उसके पीछे हिजाब में कई लड़कियां खड़ी हैं, वहीं बगल में कई लोग बैठे में जिन्होंने नमाजी टोपी पहन रखी है और उनके चेहरों पर दाढ़ी भी. वहीं ऐसा लग रहा है कि स्कूल की ड्रेस ग्रीन कलर की है.
ये वीडियो कब कब का है इसका तो पता नहीं चल पाया है लेकिन जब हमने इसकी तहकीकात कि तो ये पता चला कि ये हाल फिलहाल का तो नहीं है. इसे पिछले 6 महीने से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. हालांकि ये पिछले दो दिनों से वायरल हो रहा है. वहीं जब एक यूजर ने इस वीडियो के बारे में GROK से पूछा कि ये कब का तो उसने कहा "वीडियो में एक युवा हिंदू लड़की बांग्लादेश के एक स्कूल कार्यक्रम में भगवद गीता के श्लोक पढ़ती हुई दिखाई दे रही है. सार्वजनिक स्रोतों में उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है. यह वीडियो पहली बार मार्च 2025 के आसपास सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुआ था."
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
अब इस वीडियो पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कोई लड़की को शेर बता रहा है तो कोई निडर. वहीं कई लोग देशवासियों को भी संस्कृत के श्लोक सीखने की सलाह दे रहे हैं. एक आनंद कृष्ण नाम के यूजर ने कहा कि प्राउड ऑफ हर. वहीं एक पवन शर्मा नाम के यूजर ने लिखा "यदि आपको ईश्वर पर पूर्ण विश्वास है तो हर कोई आपकी बात ध्यानपूर्वक सुनने लगता है."
खैर वीडियो जब का भी हो, X यूजर्स इसे खूब शेयर कर रहे हैं. हालांकि यहां ये बताना जरूरी है कि NMF News इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
जनमाष्टमी शोभा यात्रा में शामिल हुए थे बांग्लादेश के आर्मी चीफ
बांग्लादेश में यूनुस सरकार में हिंदुओं की आबादी को लेकर भारत में भी काफी प्रदर्शन हुए. इसको लेकर मोदी सरकार पर काफी दबाव बढ़ा. इस कारण सरकार ने कई व्यापारिक और अन्य कड़क फैसले लिए जिस कारण बांग्लादेश सरकार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उनके सुर बदल गए. इसी कारण ढाका में जन्माष्टमी के अवसर पर निकली शोभा यात्रा में सरकारी स्तर पर भी भागीदारी देखी गई.
जब यूनुस ने दी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामना
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामना दी. मुहम्मद यूनुस ने कहा, "भगवान श्रीकृष्ण ने समाज में न्याय, मानवीय करुणा और शांति का संदेश फैलाया; जहां कहीं भी उन्होंने अन्याय या अत्याचार देखा, वहां बुराई की पराजय के लिए खुद को प्रकट किया. उनका दर्शन और मूल्य न केवल सनातन धर्म के अनुयायियों को, बल्कि सभी धर्मों के लोगों को भी प्रेरित करते रहेंगे."
जन्माष्टमी शोभा यात्रा में शामिल हुए थे तीनों सेना के प्रमुख
आपको बता दें कि सामने आई खबरों के मुताबिक देश की तीनों सेनाओं के अध्यक्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के अवसर पर ढाका में 'जन्माष्टमी शोभायात्रा' में भाग लिया. पलाशी में जन्माष्टमी के जुलूस की शुरुआत ढोल-नगाड़ों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुई. जुलूस से पहले समुदाय के नेताओं ने बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान, नौसेना प्रमुख एडमिरल एम. नजमुल हसन और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल हसन महमूद खान का गर्मजोशी से स्वागत किया.
समारोह में बोलते हुए सेना प्रमुख ने कहा, "मैं आभारी हूं कि आपने हमें इस उत्सव का हिस्सा बनने दिया. बांग्लादेश पर सभी धर्मों और समुदायों का बराबर हक है. हमारी सेना देश में शांति, सुरक्षा और सौहार्द बनाए रखने के लिए सदैव नागरिकों के साथ खड़ी रहेगी."
बांग्लादेश में हिंदुओं की आबादी
बांग्लादेश में 1971 में हिंदुओं की आबादी लगभग 20% थी, जो 2022 की जनगणना के अनुसार घटकर 7.95% रह गई है. आज, बांग्लादेश की कुल आबादी में हिंदुओं की संख्या लगभग 13.1 मिलियन है. यानी कि मुसलमानों की आबादी में बेतहाशा वृद्धि हुई है, जबकि हिंदुओं की संख्या में भारी कमी आई है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement