Advertisement

रशियन गर्ल्स दशा और करीना ने लगाई इंटरनेट पर 'आग'...पुतिन तक पहुंच गया मामला, पुलिस ने पकड़ा तो बोलीं...

3 अगस्त 2025 को रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन ने सोची के ऑयल डिपो पर ड्रोन हमला किया, जिससे भीषण आग लग गई. इस घटना के दौरान दो रूसी लड़कियों दशा और करीना ने जलते डिपो के सामने ग्लैमरस वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में वे रैप करती और पोज देती नजर आईं. यह मामला राष्ट्रपति तक पहुंचा और दोनों को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.

Image: Social Media/Instagram

बीते 3 साल से रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग दिन पर दिन और भयावह होती जा रही है. दोनों देश एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहे है. इस बीच 3 अगस्त 2025 को यह युद्ध एक नए मोड़ पर पहुंच गया जब यूक्रेन ने रूस की ओलंपिक सिटी सोची पर ड्रोन हमला कर दिया. यह हमला सीधा सोची के एक ऑयल डिपो पर किया गया, जिससे चारों तरफ अफरातफरी मच गई. लेकिन इस सैन्य हमले से ज्यादा चर्चा बटोरी दो लड़कियों के एक वीडियो ने, जिसने सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया और मामला सीधा क्रेमलिन तक पहुंच गया.

ऑयल डिपो पर हमला

यूक्रेन के ड्रोन हमले का निशाना बना रोसनेफ्ट-कुबननेफ्टेप्रोडक्ट ऑयल डिपो. हमला इतना तेज था कि मौके पर भीषण आग लग गई. आग की लपटें आसमान तक उठने लगीं और पूरे इलाके में धुएं का गुबार फैल गया. सोची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें तुरंत रोक दी गईं. आग पर काबू पाने के लिए 120 से ज्यादा दमकलकर्मियों को तैनात किया गया. ये हमला यूक्रेन की तरफ से रूस के अंदरूनी इलाकों को टारगेट करने की बड़ी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. रूस इसे युद्ध के नियमों का उल्लंघन बता रहा है. हालांकि, इस भयानक हमले के बीच एक और कहानी सामने आई, जिसने हर किसी का ध्यान खींचा.

ऑयल डिपो में आग तो लड़कियों ने बनाया वीडियो 

हमले के कुछ ही घंटों बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने लगा. वीडियो में दो रूसी लड़कियां दशा और करीना, जो कि 20 और 21 साल की हैं. सोची में छुट्टियां मना रही थीं. उन्होंने जलते हुए ऑयल डिपो को बैकग्राउंड में रखकर वीडियो शूट किया जिसमें वह ग्लैमरस अंदाज़ में पोज देती और डांस करती नज़र आईं. वीडियो में वह मशहूर रूसी रैपर एंडशपिल के गाने 'क्रिमसन डॉन' पर रैप करती और हॉट पोज़ देती दिखती हैं. उनके साथ एक लड़का भी नजर आता है जो वीडियो शूट कर रहा था. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पीछे आग की ऊंची लपटें और काले धुएं का गुबार फैला है, और सामने ये दोनों लड़कियां सोशल मीडिया के लिए अपनी “अदाएं” बिखेर रही हैं.

वीडियो वायरल हुआ तो मच गया हड़कंप

वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, रूसी अधिकारियों की नजर इस पर पड़ी. पहली नजर में ही इसे ‘यूक्रेनी हमले की सफलता का जश्न’ माना गया. अधिकारियों ने इसे देश की छवि और सुरक्षा के लिहाज से अपमानजनक बताया और दोनों लड़कियों की पहचान और लोकेशन ट्रेस करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते रूसी पुलिस और नेशनल गार्ड्स हरकत में आ गए. कुछ ही घंटों के भीतर दशा और करीना को सोची के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. इस गिरफ्तारी की पुष्टि सरकारी सूत्रों ने की.

गिरफ्तार होते ही मांगी माफी

पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद दोनों लड़कियों ने कहा कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. उनका कहना था कि उन्होंने वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया था. लेकिन अधिकारियों ने इसे “आपातकालीन स्थिति में अनुचित व्यवहार” माना और दोनों पर 30000 रूबल तक का जुर्माना लगाने की सिफारिश की. रूस की इंटरनेट निगरानी एजेंसी की प्रमुख एकातेरिना मिजुलिना ने भी इस वीडियो की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतें न केवल असंवेदनशील हैं, बल्कि आत्म-सुरक्षा के लिए खतरनाक भी हैं. उन्होंने इसे एक उदाहरण बताया कि कैसे सोशल मीडिया की सनक लोगों को गैर-जिम्मेदार बना रही है.

बताते चलें कि रूस-यूक्रेन युद्ध का असर सिर्फ सीमाओं तक सीमित नहीं है. इसका प्रभाव आम नागरिकों के जीवन, सोच और हरकतों पर भी साफ नजर आता है. सोची की आग सिर्फ तेल डिपो तक नहीं थी, उसने यह भी दिखा दिया कि आज के दौर में एक वीडियो, एक पोज और एक क्लिक भी राष्ट्रीय बहस का मुद्दा बन सकता है. दशा और करीना की कहानी एक चेतावनी है. यह कि सोशल मीडिया पर दिखने की चाहत में हम कब हदें पार कर जाते हैं, इसका एहसास कभी-कभी बहुत देर से होता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →
अधिक →